जानिए भारत के 5 सबसे Haunted रेलवे स्टेशन के बारे में

भारत में कई ऐसी जगह हैं जिन्हें भूतहा करार दिया गया है. ऐसी जगह जहां के बारे में ये प्रसिद्ध है कि कहीं न कहीं कोई आत्मा, चुड़ैल या किसी का साया यहां देखा गया है. अब ऐसे में हमारा भारतीय रेलवे कैसे पीछे रहे. जहां एक ओर भारतीय रेलवे का इतिहास 200 साल पुराना है वहीं दूसरी ओर कई रेलवे स्टेशन ही हॉन्टेड घोषित कर दिए गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों ने यहां असाधारण गतिविधियां होते हुए देखी हैं. तो आज बात करते हैं ऐसे ही 5 रेलवे स्टेशन की जिन्हें लोग हॉन्टेड मानते हैं-

1. रवींद्र सरोवर मेट्रो स्टेशन, कोलकता-

इस मेट्रो स्टेशन को हॉन्टेड मानने का प्रमुख कारण ये है कि यहां पर कई लोगों ने सुसाइड किया है. कोलकता का ये मेट्रो स्टेशन ‘paradise of suicide’ के नाम से भी जाना जाता है. लोगों का दावा है कि देर रात यहां पर साए देखे जा सकते हैं और कई लोगों ने चीखें भी सुनी हैं. अब खुद ही सोच लीजिए कि ये मेट्रो स्टेशन रात में कितना सुनसान हो जाता होगा.

2. बेगुनकोडोर ट्रेन स्टेशन, पश्चिम बंगाल

इस स्टेशन का नाम पढ़ने में भले ही आपको थोड़ी दिक्कत हो, लेकिन यकीन मानिए ये ट्रेन स्टेशन काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो चला है. ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि ये बड़ा स्टेशन है, बल्कि इसलिए क्योंकि यहां लोगों को भूत दिखता है. लोगों का मानना है कि सफेद रंग की साड़ी पहने एक महिला यहां अक्सर रेलवे ट्रैक पर घूमती हुई दिखाई देती है. आपको ये जानकर अचरझ होगा कि लोगों का मानना है यहां पर उस महिला के दिखने के कारण एक रेलवे कर्मचारी की मौत भी हो गई थी. हालांकि, सरकार ने इस दावे को नकार दिया. पर फिर भी ये स्टेशन 42 सालों तक बंद रहा और 2009 में ही वापस पब्लिक के लिए खोला गया. ये जानकर शायद थोड़ा अजीब लगा हो, लेकिन ये बिलकुल सच है. ये अनोखा रेलवे स्टेशन 42 सालों तक पब्लिक के लिए बंद रहा था.

3. डोंबिवली रेलवे स्टेशन, मुंबई

मुंबई के सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों में से एक डोंबिवली रेलवे स्टेशन के बारे में भी ये प्रसिद्ध है कि यहां आत्मा का साया है. मुंबई में घूमने की तो बहुत सारी जगह हैं, लेकिन इस ट्रेन स्टेशन को प्रसिद्धी इसलिए मिली है क्योंकि ये मुंबई का सबसे व्यस्त स्टेशन है. लोगों का दावा है कि यहां रात में एक महिला अपनी ट्रेन का इंतज़ार करती देखी गई है. एक व्यक्ति अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए रात में जा रहा था और वहां एक महिला दिखी जो रो रही थी. उस आदमी ने महिला के पास जाकर पूछा कि वो क्यों रो रही है तो उसने जवाब दिया कि वो अपने घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ना चाहती है, लेकिन पकड़ नहीं पा रही है. वो आदमी लेट हो रहा था तो चला गया. दूसरे दिन उसे फिर उसी जगह बैठी महिला दिखी पर उसका दोस्त उस महिला को नहीं देख पा रहा था.

4. बैरोग स्टेशन, शिमला-

शिमला का बैरोग स्टेशन और बैरोग सुरंग दोनों के ही बारे में ये कहानी प्रसिद्ध है कि ये हॉन्टेड है. शिमला रेल रूट तो काफी मनमोहक है, लेकिन इस रेल रूट से जुड़ी काहानियां कई है. कहानी बताती है कि कर्नल बैरोग (ब्रिटिश रेलवे इंजीनियर) इस सुरंग के पीछे के मास्टरमाइंड थे. पर काफी समय और पैसा लगा पाने के बाद भी वो इस सुरंग को बना पाने में असमर्थ रहे. उनपर सरकार ने फाइन भी लगाया था क्योंकि उनकी वजह से काफी समय और पैसा बर्बाद हुआ था. इसके कारण वो डिप्रेशन में चले गए थे और इसी आधी बनी हुई सुरंग के पास खुद को गोली मार ली थी. उनके शरीर को इसी जगह दफना दिया गया और दूसरी जगह स्टेशन बन गया. कहा जाता है कि अभी भी इसके आस-पास उनकी आत्मा को देखा जा सकता है.

5. द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन, दिल्ली

ऐसा माना जाता है कि इस स्टेशन पर एक गुस्सैल महिला की आत्मा घूमती रहती है. रात में इसके आस-पास वो आत्मा कई सारी गाड़ियों के पीछे भागती है और कई गाड़ियों की खिड़की में खटखटाती भी है. ये भी कहा जाता है कि ये आत्मा एक बच्चे को मार चुकी है. देर रात सफर करने वाले कई लोगों ने इस आत्मा को देखा है.

नोट: ये स्टोरी सिर्फ प्रचलित कहानियों के आधार पर बनाई गई है.

 

Web Title : FIND OUT ABOUT INDIAS 5 MOST HAUNTED RAILWAY STATIONS

Post Tags: