विंटर में सोलो ट्रिप पर है जाना तो जाएं इन जगहों पर

ठंड के मौसम में सोलो ट्रिप पर जाना काफी एक्साइटेड लगता है. अब जब छुट्टियां हो गई हैं तो आप भी बाहर घूमने का प्लॉन कर रही होंगी. लेकिन इस मौसम में कहां जाया जाए, इसे लेकर यकीनन आपके मन में कई तरह शंकाएं होंगी. एक तो ठंड का मौसम और उपर अकेले घूमने के लिए निकलना, यकीनन आपको जाने से पहले काफी तैयारी करनी होगी. लेकिन इन तैयारियों में सबसे पहला नंबर आता है डेस्टिनेशन सलेक्ट करने का.

वैसे तो घूमने के लिए कई जगहें हैं, लेकिन हर जगह सोलो ट्रिप के लिए सुरक्षित और परफेक्ट नहीं कही जा सकती है. कई नई जगह पर अकेले ट्रेवल करते समय, विशेष रूप से ठंड के मौसम में सुरक्षा के बड़े पहलू को ध्यान में रखना पड़ता है. अगर आप भी ठंड में सोलो ट्रिप प्लान कर रही हैं तो आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताते हैं जो आपके लिए बेहतरीन विंटर ट्रेवल डेस्टिनेशन हो सकते हैं-

दार्जिलिंग 

पश्चिम बंगाल की पहाड़ियों में बसा यह खूबसूरत हिल स्टेशन सर्दियों में घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक है. चाहे वह खूबसूरत हिल्स हों या फिर टाइगर हिल्स का खूबसूरत sunset, यकीनन आपको एक बार यहां पर जरूर जाना चाहिए. यह एक ऐसी जगह है जो फैमिली से लेकर सोलो ट्रिप के लिए काफी अच्छा माना जाता है. यहां पर कई sight seeing जगहें हैं.

यहां की मार्केट से लेकर  British-era cake shop Glenarys में आपको एक बार जरूर जाना चाहिए. अगर आप यहां जा रही हैं तो सिलीगुड़ी शहर से टॉय ट्रेन की सवारी करके अपनी यात्रा शुरू कर सकती हैं.

पॉन्डिचेरी

अगर आप एक बीची वेकेशन चाहती हैं तो आपको तमिलनाडु के दक्षिणी राज्य में स्थित पॉन्डिचेरी जाना चाहिए. पॉन्डिचेरी एक केंद्र शासित प्रदेश है और यहां पर ब्यूटीफुल बीच से फ्रेंच कैफे मौजूद है. सोलो ट्रेवलर के लिए यह एक फन और सेफ जगह है. अगर आप पांडिचेरी जा रही हैं तो ऑरोविले जाना न भूलें.

हम्पी

उत्तर कर्नाटक में स्थित, हम्पी एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. यह घुमक्कड़ी पसंद करने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह है. बता दें कि हम्पी अकेला भारतीय पर्यटन स्थल है, जिसे साल 2019 में दुनिया के बेहतरीन 52 पर्यटन स्थलों में दूसरे नंबर पर शामिल किया. यहां पर आपको पत्थरों पर उकेरी गई महीन कलाकृतियों से सुसज्जित सैकडों भवन देखने को मिलेंगे. यहां के मंदिर के अलावा मूर्तियां व बाजार बेहद आकर्षक है.

अगर आप यहां जा रही हैं तो मतंगा पर्वत पर जाकर सनसेट देखना ना भूलें. इतना ही नहीं, हम्पी में एक चीज जो काफी खास है, वह है गोल आकृति की नावें. इन नावों का यह स्वरूप बड़ा ही रोचक होता है. यह नावें गोल-गोल घूमती हैं और यहां पर आकर आपको नावों में सवारी का एक अलग ही एक्सपीरियंस होगा वैसे तो. यहां पर कभी भी जाया जा सकता है, लेकिन ठंड के मौसम में यहां जाना सबसे अच्छा माना जाता है.

कसोल

हिमाचल प्रदेश में स्थित कसोल सोलो ट्रेवलिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसे गोवा ऑफ द हिल्स भी कहा जा सकता है. कसोल एक ऐसी जगह है, जो किसी भी ट्रेकर के फेवरिट सूची में है. यह घाटी में पार्वती नदी के किनारे एक छोटा सा गाँव हैं. यह राफ्टिंग और वाटर स्पोर्ट के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है.

Web Title : GO TO THESE PLACES IF YOU ARE ON A SOLO TRIP IN WINTER

Post Tags: