कोरोना वायरस के चलते घर से काम करने पर दिया जा रहा है जोर, जाने इसके लाभ

चीन से शुरू हुआ कोरोनावायरस आज पूरे विश्व के लिए महामारी बन चुका है. इससे बचाव के लिए स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है. साथ ही लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से भी बचने और घर पर रहने की सलाह दी जा रही है. कोरोनावायरस के कहर के चलते ही इन दिनों वर्क फ्रॉम होम का चलन एक बार फिर से बढ़ गया है. कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने के निर्देश दिए हैं. चूंकि काम को पूरी तरह से रोका नहीं जा सकता और स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है, ऐसे में वर्क फ्रॉम होम ही बेस्ट ऑप्शन है.

वैसे तो वर्क फ्रॉम होम का चलन काफी पुराना है. बहुत से लोग घर से ही काम करते हैं, लेकिन इस वायरस के चलते अब कंपनियां खुद अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दे रही हैं. यकीनन घर से काम करने पर आप खुद को कोरोनावायरस जैसे गंभीर वायरस से खुद की सुरक्षा तो कर ही सकती हैं. लेकिन वर्क फ्रॉम होम का लाभ सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है. अगर आप भी पहली बार घर से काम कर रही हैं तो चलिए आज हम आपको वर्क फ्रॉम होम के कई लाभों के बारे में बता रहे हैं-

समय व पैसों की बचत

आपको शायद पता ना हो, लेकिन घर से काम करने पर आप अपने समय और पैसों की काफी हद तक बचत कर सकती हैं. दरअसल, जब आप घर से निकलती हैं और ऑफिस पहुंचती हैं तो आपको रास्ते में ही एक-डेढ़ घंटा लग जाता है और अगर ट्रैफिक मिल जाए तो फिर समय का कुछ कहा नहीं जा सकता. इस तरह अगर देखा जाए तो दिन के चार-पांच घंटे सिर्फ ट्रैवलिंग में ही निकल जाते हैं. लेकिन अगर आप घर पर हैं तो आप आसानी से इस समय में अधिक काम कर सकती हैं. इसी तरह, ऑफिस आने-जाने में आपका कुछ खर्चा होता ही है. साथ ही टी टाइम में जब आपको हल्की भूख लगती है तो आप कैंटीन में कुछ खाती हैं, जिसमें आपका पैसा खर्च होता है. इस तरह अगर देखा जाए तो आप घर पर रहकर अपने समय और पैसों दोनों को ही बचा सकती हैं.  

फ्लेक्सिबल टाइम

वर्क फ्रॉम होम का एक अन्य लाभ यह भी है कि आप अपने काम की टाइमिंग को लेकर काफी फ्लेक्सिबल हो सकती हैं. मसलन, अगर आप जल्दी उठ गई हैं तो आपको ऑफिस के टाइम का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो सुबह की ताजा हवा और फ्रेश माइंड से थोड़ा काम कर सकती हैं. उसके बाद ब्रेकफास्ट करके और एक छोटा सा ब्रेक लेकर आप फिर से काम शुरू कर सकती हैं. इस तरह आपको काम का बोझ भी महसूस नहीं होता और आप अधिक काम कर पाती हैं.  

कहीं भी बनाएं ऑफिस

जब आप ऑफिस में होती हैं तो आपकी सीट सुनिश्चित होती है और आपको हर दिन वहीं बैठकर काम करना होता है. लेकिन जब आप घर से काम कर रही हैं तो आप अपने घर के किसी भी कोने को अपना ऑफिस बना सकती हैं. भले ही वह आपकी बालकनी हो या बेडरूम, लिविंग रूम हो या गार्डन. बस आप खुली हवा में बैठें और काम करें.

आरामदायक कपड़े

जब आप ऑफिस में होती हैं तो आपको एक ड्रेस कोड और office etiquette का पालन करना होता है. लेकिन अगर आप घर पर हैं तो आप अपनी मर्जी के कंफर्टेबल कपड़े पहनकर चाय की चुस्कियां लेते हुए काम कर सकती हैं. इस तरह काम करना यकीनन आपके लिए काफी आरामदायक होगा.  

रखें इसका ध्यान

हर चीज के कुछ लाभ व नुकसान होते  हैं. इसलिए घर से काम करने के कुछ नुकसान भी हैं. अगर आप चाहती हैं कि आपको वर्क फ्रॉम होम के दौरान कोई स्ट्रेस ना हो तो आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें. जैसे- अपने काम के प्रति सीरियस हों और टाइमटेबल बनाकर ही काम करें ताकि दिन के अंत में आपको कोई परेशानी ना हो. घर से काम करते समय distraction से दूर रहने की कोशिश करें.  


Web Title : CORONA VIRUS IS BEING GIVEN EMPHASIS ON WORKING FROM HOME DUE TO ITS BENEFITS

Post Tags: