2000 रुपए से कम में भी मना सकते हैं वैलेंटाइन्स डे

Valentine´s Week 2020 की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन रोज़ डे से शुरू होते हुए फिर वैलेंटाइन डे तक हर दिन बहुत ही अच्छी तरह मनाया जाता है. ये साल का सबसे प्यारा महीना होता है और पूरी दुनिया में ही इसे मनाया जाता है. अब भारत में भी वैलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट करने का ट्रेंड आ गया है. 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक हर दिन को खास बनाया जा सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आप भी अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करें तो हम आपको कुछ खास तरीके बताते हैं जिससे आप इस हफ्ते का हर दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं. अब वैलेंटाइन वीक के कुछ दिन तो निकल ही गए हैं, लेकिन फिर भी हम आगे चलकर बचे हुए दिनों का फायदा उठा सकते हैं.  

Rose Day न हो सकता तो न सही, लेकिन वैलेंटाइन वीक है तो गुलाब देना तो बनता है, लेकिन किसी महंगे फ्लोरिस्ट से फूल खरीदने की जगह आप अपने पार्टनर को किसी अन्य तरह से भी फूल दे सकते  हैं. अगर आप चाहें तो असली गुलाब दें जो इस दिन 50 रुपए तक का आएगा. या फिर आप गोल्डन गुलाब (शो पीस) भी दे सकते  हैं जिसका बजट 100 रुपए तक का हो जाएगा.

प्रपोज डे तो निकल गया, लेकिन बचे हुए दिनों में ही प्रपोज किया जा सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि आप किसी दिन सुबह रोमांटिक ब्रेकफास्ट से शुरू करें और रात में डिनर या शाम की सैर के साथ स्ट्रीटफूड का आनंद लें. ऐसे में अपने दिल की बात सुबह-सुबह ही कह देंगे तो यकीनन दिन बहुत अच्छा जाएगा.     

रोमांटिक ब्रेकफास्ट प्लान करें. देखिए ये बात साफ है कि अगर कहीं लंच या डिनर पर जाएंगी तो खर्च ज्यादा होगा. उससे बेहतर है कि अपने दिल की बात बताने के लिए आप रोमांटिक ब्रेकफास्ट प्लान कर लें. आप चाहें तो खुद घर पर कुछ बना सकती हैं, या फिर आप किसी खास जगह पर रोमांटिक ब्रेकफास्ट पर खर्च कर सकते  हैं. इसके लिए 200-300 रुपए का ही खर्च आएगा और फिर आप अपना बाकी बैंक बैलेंस बचा सकते  हैं.   

चॉकलेट डे निकल गया तो कोई बात नहीं, लेकिन पूरे वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट देने का आनंद तो ले ही सकते  हैं न. यकीन मानिए इस हफ्ते के किसी भी दिन अगर आप अपने पार्टनर को ये गिफ्ट करेंगे तो उन्हें अच्छा ही लगेगा.

सबसे अच्छा होता है हार्ट शेप का चॉकलेट बॉक्स. पर अगर आप बाज़ार से लिया हुआ गिफ्ट बॉक्स खरीदेंगी तो ये काफी महंगा हो सकता है. इससे बेहतर है कि आप खुद ही घर में DIY गिफ्ट बॉक्स तैयार कर लें.       

एक बार गिफ्ट बॉक्स तैयार हो गया तो चॉकलेट डे गिफ्ट देना बहुत आसान है.   इसमें पसंद की चॉकलेट्स या फिर कोई खास चीज़ रख कर दें. जरूरी नहीं है कि आप महंगी चॉकलेट ही दें. इसे सस्ती टॉफी से भी भरा जा सकता है, लेकिन इस दिन पर खास वो गिफ्ट बॉक्स होगा जो आप घर पर बनायेंगे. इस दिन का खर्च 100-200 रुपए तक आ सकता है. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की चॉकलेट देते हैं. आप चाहें तो पीनट्स वाली चॉकलेट इस्तेमाल कर सकते  हैं.   वैलेंटाइन वीक के बचे हुए दिन अभी काफी मनोरंजक हो सकते हैं. टेडी डे के लिए आप टेडी खरीद सकते  हैं. इसे आप खरीद कर रख लीजिए और उसे बचे हुए वैलेंटाइन वीक के किसी भी दिन दे सकते  हैं.  

तो हो गया ना आपका रोमांटिक वैलेंटाइन वीक. बचे हुए वैलेंटाइन वीक का आनंद उठाएं और अपने इस हफ्ते को एन्जॉय करें. बस फिर क्या है आपका वैलेंटाइन डे बहुत ही अच्छी तरह से बीतेगा.

ऐसे प्लान करके चलेंगे तो आपका खर्च काफी कम होगा और सबसे बेहतर होगा कि आप हर दिन अपने पार्टनर के साथ कोई न कोई खास प्लान जरूर कर लें.                                           

Web Title : VALENTINES DAY CAN ALSO BE CELEBRATED IN LESS THAN RS 2000

Post Tags: