Promise Day 2020: कपल्स आज के दिन अपने पार्टनर से ज़रूर करें ये 5 वादें

´कभी ऐसा वादा न करें जो आप पूरा न कर सकें, लेकिन हमेशा अपने वादे से ज़्यादा निभाएं. ´ ये मशहूर कहावत आपने ज़रूर सुनी होगी. आज वैलेंटाइन वीक के तहत प्रॉमिस डे मनाया जा रहा है. इसलिए इस खास दिन में मिलेनियल कपल्स को ऐसे ही वादे करने चाहिए जिन्हें वो निभा सकें.

वह दिन गए जब लोग अपनों के लिए एक साम्राज्य तक को उखाड़ फेंकते थे, लेकिन अब कम से कम घर पर टीवी तो शेयर करते ही हैं. तो अगर आज के दिन आप भी अपने पार्टनर से कोई वादा करना चाहते हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं.  

हमेशा एक बात याद रखें कि जो कपल एक साथ टीवी देखता है, वो हमेशा साथ रहता है. अपने पार्टनर के लिए हमेशा समय निकाले और टीवी के रिमोट का कंट्रोल उन्हें भी दें.

1. वादा करें कि सीरीज़ का नया सीज़न अकेले नहीं देखेंगे 

अगर आपका पार्टनर एक सीरीज़ का सीज़न ख़त्म करने में ज़्यादा समय ले रहा है, इसका मतलब ये नहीं कि आप उन्हें छोड़ आगे बढ़ जाएं. अगला सीज़न कभी भी अपने पार्टनर के बिना शुरू न करें.

2. वादा करें कि सभी बेतुकी पार्टीज़ कैंसिल करेंगे

अगर आपका पार्टनर एक साथ कई लोगों से मिलने जुलने में जैसे कि पार्टीज़ में असहज महसूस करता/करती है, तो उनसे वादा करें कि आप ऐसी आउटिंग कैंसिल करेंगे.  

3. अगर हेयरकट ख़राब लग रहा है तो उन्हें बताएं

ज़रूरी नहीं है कि हर फैशन ट्रेंड आपके पार्टनर के लिए सही साबित होगा. तो अगर वह उस नए स्टाइल में अच्छे नहीं लग रहे हैं तो उन्हें बेझिझक बताएं.

4. वादा करें कि खाना उनकी पसंद का भी मंगवाएंगे

जब बात होती है खाना ऑनलाइन ऑर्डर करने की, तो अपने पार्टनर से वादा करें कि आप उनकी पसंद का भी ख्याल रखेंगे.   

5. उनके बीमार होने पर आप ऑफिस से छुट्टी लेंगे

अपने पार्टनर से वादा करें कि जब भी वह बीमार होगी या होगा तो आप उनके लिए ऑफिस से छुट्टी ज़रूर लेंगे.

हमें यकीन है कि ये सभी वादे आपके रिश्ते को बेहतर और खुशहाल बनाने के लिए काफी हैं.


 



Web Title : PROMISE DAY 2020: KAPAS MUST MEET YOUR PARTNER ON THIS DAY

Post Tags: