वैलेंटाइन्स डे के लिए खास न्यूटेला मग केक बनाएं

वैलेंटाइन डे के लिए अपने पार्टनर के लिए अगर कुछ खास करना है तो आप कई तरीके अपना सकती हैं. किसी डेट पर भी जा सकती हैं, कोई गिफ्ट खरीद सकती हैं, या कुछ खास खाने को बना सकती हैं. अब आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कहां समय मिलता है मेहनत कर कुछ बनाने का? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं न्यूटेला मग केक की रेसिपी जो सिर्फ 4 इंग्रीडियंट्स की मदद से 5 मिनट के अंदर तैयार हो जाएगी.  

सामग्री

1/4 कप मैदा

1/4 कप न्यूटैला

3 चम्मच दूध

1/4 चम्मच बेकिंग पाउडर

अंडा (ऑप्शनल)

चेरी - स्ट्रैबेरी जैम या व्हिप्ड क्रीम गार्निश के लिए (ऑप्शनल)

विधि

Step 1

सबसे पहले आप अच्छे से न्यूटेला और मैदा फेट लें.

Step 2

अगर अंडा मिला रही हैं तो आप अंडे के साथ इस मिक्सचर को अच्छे से फेटें. इसे जितना फेटेंगी उतना ही केक सॉफ्ट बनेगा.

Step 3

अब इसमें दूध और बेकिंग पाउडर डालें. इसे अच्छे से मिला लें. ये मिक्सचर ऐसा होना चाहिए कि कोई भी लंप न रहे. अच्छे से इसे चलाएं. चाहें तो तीन-चार मिनट तक इसे चलाते रहें.

Step 4

अब इस मिक्सचर को एक माइक्रोवेव सेफ मग में डालें, मग थोड़ा खाली रखें क्योंकि ये मिक्सचर फूलेगा. इसे सिर्फ 1. 5 मिनट के लिए पकाना है. आपके माइक्रोवेव के हिसाब से समय ज्यादा या कम हो सकता है. लेकिन इसे ज्यादा देर तक माइक्रोवेव न करें. 2 मिनट मैक्सिमम इसे पकाएं.

Step 5

अब मग को बाहर निकाल कर उसे सट्रैबेरी जैम, वनीला आइसक्रीम या अपने पसंद की किसी भी टॉपिंग के साथ सजाएं और इसे ऐसे ही सर्व करें.


Web Title : MAKE SPECIAL NUTELLA MUG CAKES FOR VALENTINES DAY

Post Tags: