गूगल का कम्यूट ऑप्शनः ऑटो रिक्शा से मेट्रो तक की देगा जानकारी

नई दिल्ली : भारत में अधिकतर वाहन चालकों को रास्ता बताने वाला गूगल मैप अब ऑटो से लेकर मेट्रो तक के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भी जानकारी देगा. कंपनी ने गूगल मैप की लॉन्चिंग के 15 साल पूरे होने के मौके पर कई नए फीचर लॉन्च किए हैं. इसमें यूजर को किसी स्थान पर जाने के लिए उपलब्ध सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जानकारी एक साथ मिल जाएगी.

गूगल ने बताया कि एंड्रॉयड के लिए गूगल मैप पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट टैब अब ऑटो रिक्शा से लेकर सभी तरह के सार्वजनिक परिवहन की जानकारी ले सकेंगे. साथ ही यूजर्स को यह भी जानकारी मिलेगी कि सफर में कितना समय लगेगा और किस स्टेशन पर ऑटो रिक्शा मिल सकता है.

अभी यह सुविधा दिल्ली और बंगलूरू में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे पूरे देश मेें लागू कर दिया जाएगा. इसके अलावा अगले महीने मार्च में गूगल मैप पर और भी नए फीचर जोड़े जाएंगे. इसके तहत यूजर्स यह भी देख पाएंगे कि जिस सब-वे कार में कार लेकर जा रहे हैं, उसमें कितनी भीड़ है. इसके अलावा तापमान की भी जानकारी मिल सकेगी.

कंपनी ने एप में बदलाव करते हुए 4 और टैब जारी किए हैं. इसमें एक्सप्लोर टैब से यूजर्स अपनी लोकेशन व आसपास की खास जगहों को देख सकते हैं. सेव्ड टैब में आपके द्वारा सेव किए गए लोकेशन की जानकारी मिलेगी. कंट्रीब्यूट टैब की मदद से किसी स्थान की जानकारी और तस्वीरें डाल सकते हैं, जबकि अपडेट्स टैब आपको आसपास की ट्रेंडिंग जगहों की जानकारी देगा.


Web Title : GOOGLES COMMUTE OPTION: AUTO RICKSHAW TO METRO

Post Tags: