कम बजट में बेहतर विकल्प है टेक्नो का ये स्मार्टफोन सिर्फ 5,499 रुपए है कीमत


नई दिल्ली: टेक्नो ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज टेक्नो स्पार्क की लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें से दो फोन कंपनी स्पार्क गो और स्पार्क 4 एयर लॉन्च कर दी है. दोनों ही स्मार्टफोन कम कीमत और आकर्षक फीचर के साथ आते हैं. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन के जरिए शाओमी को टक्कर देने की योजना बनाई है. कम कीमत में बेहतर स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए टेक्नो स्पार्क गो स्मार्टफोन एक बेहतर प्रोडक्ट बना सकता है.  

टेक्नो स्पार्क गो स्मार्टफोन 5,499 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ है. ये कीमत स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं दूसरी ओर स्पार्ट 4 एयर स्मार्टफोन 6,999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ है. टेक्नो स्पार्क गो के साथ लॉन्चिंग ऑफर के रूप में कंपनी 7,99 रुपए का ब्लूटूथ हेडसेट ऑफर कर रही है.  

टेक्नो स्पार्क गो स्मार्टफोन में कंपनी ने 6. 1 इंच का एचडी प्लस डॉट नॉच स्क्रीन दिया है, जो 19. 5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि फोन 85 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी पर्सेंट का इस्तेमाल करती है. फोन का डिस्पले इस बजट में काफी बड़ा है, जो इसे अन्य कंपनियों के फोन से अलग बनाता है.  

फोन में 5 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो फ्लैश के साथ आता है. फ्लैश लाइट को आप अपनी जरूरत के हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते हैं, जो एक बेहद अलग फीचर है. 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इस बजट में अच्छा है. इसमें आपको एआई कैमरा, पोर्टरेट मोड, एआई ब्यूटी, एचडीआर मोड, एआर शूट, वाइड मोड का फीचर मिलता है.  

वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का एआई रियर कैमरा दिया है, जो बेहतर कैमरा क्वॉलिटी के साथ आता है. इसके कैमरा को आप फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कैमरा से कंपेयर तो नहीं कर सकते, लेकिन इस बजट रेंज में फोन का कैमरा अच्छा है. रियर कैमरा डुअल फ्लैश के साथ आता है.  

फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दिया गया है. ये फोन मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर पर काम करता है. हमने फोन में पबजी लाइट चला कर देखा, लगभग आधे घंटे गेम खेलने के बाद भी फोन गर्म नहीं हुआ, जो एक अच्छी बात है. साथ ही पबजी लाइट खेलने में हमें कही भी किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा.  

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9. 0 पाई पर आधारित हायओएस पर काम करता है. फोन का यूआई थोड़ा परेशान जरूर करता है. यदि इसमें थर्ड पार्टी एप कम होते तो इसका एक्सपीरियंस बेहतर हो सकता था.

फोन में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है. हालांकि इसमें एआई फेसअनलॉक 2. 0 फीचर दिया गया है. इसके साथ ही फोन में अन्य लॉक अनलॉक फीचर मौजूद हैं. ये फोन तीन स्लॉट के साथ आता है, जिसमें दो सिम और एक माक्रोएसडी कार्ड एक वक्त पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है.  

कंपनी ने इस स्मार्टफोन 5,499 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी 799 रुपए का ब्लूटूथ हेडसेट दे रही है. इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो बेहतर काम करती है. इस फोन को हमें पूरे दिन इस्तेमाल करके देखा. इसकी बैटरी पूरी खत्म नहीं हुई. अगर आप रोजमर्रा के काम के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही इसमें बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलती है. फोन की स्पीकर क्वॉलिटी सामान्य है. कुल मिलाकर 5,499 रुपए के बजट में ये फोन एक बेहतर विकल्प है.

Web Title : TECHNOS SMARTPHONE IS PRICED AT JUST RS 5,499.

Post Tags: