Honda ने लॉन्च की CB Shine 125 SP, नई बाइक में हैं इतनी खासियतें

नई दिल्ली:  होंडा  मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल सीबी शाइन एसपी125 बीएस6 लॉन्च की है. मिडल-वेट मोटरसाइकिल सेगमेन्ट की इस बाइक को युवाओं को ध्यान में रख कर पेश किया गया है. इस बाइक की कीमत 72900 रुपए है. ग्राहकों के लिए एसपी125 बाइक दो वेरिएंट- ड्रम और डिस्क में उपलब्ध रहेगी. इस बाइक की डिलीवरी दो सप्ताह बाद शुरू हो जाएगी. नई एसपी 125 बीएसवीआई एक पूर्ण डिजिटल मीटर से सुसज्जित है.

यह मीटर ईंधन की मात्रा की जानकारी, ईसीओ इंडीकेटर, गियर पोजिशन इंडीकेटर, सर्विस ड्यू इंडीकेटर और ट्रिप, घड़ी, ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक लाइट जैसी अन्य जानकारी विवरण प्रदर्शित करता है.

होंडा सीबी साइन एसपी125 सीसी में नया अपडेटेड 124. 73cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो कि BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है. यह इंजन 10. 88hp की पावर देगा जोकि मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा है. इसके अलावा इसमें फ्यूल इंजेक्शन की सुविधा है. बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा. कंपनी ने Sp125 के लिए 19 नए पेटेंट आवेदन दायर किए हैं.


Web Title : HONDA LAUNCHES CB SHINE 125 SP, NEW BIKES WITH SO MANY FEATURES

Post Tags: