Samsung ने लॉन्च किए दो नए फोन, 48 MP कैमरे के साथ ये हैं खूबियां


नई दिल्ली : अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए50 (Galaxy A50s) और गैलेक्सी ए30 (Galaxy A30s) को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही फोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है. दोनों फोन Galaxy A50 और Galaxy A30 का अपग्रेडेड वर्जन हैं. सैमसंग के दोनों नए फोन में नाइट मोड, सुपर स्टीडी वीडियो और सैमसंगपे जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं.

सैमसंग Galaxy A50s में 6. 4 इंच का फुल एचडीप्लस इंफिनिटी-यू सुपर एमोलेड (2340 X 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है. फोन में 10 एनएम एक्सीनोस 9611 चिपसेट है, जो AI गेम बूस्टर के साथ आता है. यह एंड्रायड 9. 0 पाई पर आधारित है. Galaxy A30s में 6. 4 इंच का एचडी प्लस इंफिनिटी-V सुपर एमोलेड डिस्प्ले हैं, जिसका रेजोल्यूशन 1560 X 720 पिक्सल है.

Galaxy A50s और Galaxy A30s में 4,000 एमएएच की बैटरी है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है फुल चार्ज होने पर यह पूरे दिन बैकअप देती है. सैमसंग के नए स्मार्टफोन Galaxy A50s और Galaxy A30s में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 7904 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Galaxy A50s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है. इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. Galaxy A50s की कीमत 24,999 रुपये (6/128 जीबी) और 22,999 रुपये (4/128 जीबी) रखी गई है, जबकि Galaxy A30s की कीमत 16,999 रुपये (4/64जीबी) रखी गई है.

Jio के ग्राहकों को 198 रुपये और 299 रुपये के रिचार्ज पर डबल डाटा का लाभ मिलेगा. एयरटेल यूजर्स डबल डाटा का फायदा 249 रुपये, 299 रुपये और 349 रुपये वाले प्लान्स में ले पाएंगे.

Web Title : SAMSUNG LAUNCHES TWO NEW PHONES, 48 MP CAMERAS WITH THESE FEATURES

Post Tags: