भारत के मुकाबले इन 12 देशों में सस्ता मिलता है आईफोन, देखिए कहां है सबसे कम कीमत


नई दिल्ली: एप्पल ने नया आईफोन भारत समेत दुनियाभर में लॉन्च कर दिया है. भारत में ये स्मार्टफोन 27 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. यहां आईफोन 11 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपए है. लेकिन भारत के मुकाबले कई देशों में नया आईफोन कम कीमत पर मिल रहा है. इसका मुख्य कारण कम टैक्स और ड्यूटी हैं. आज हम उन देशों के बारे में जानेंगे जहां आईफोन भारत के मुकाबले कम कीमत पर मिल रहा है.

हम सभी देशों में सिर्फ आईफोन 11 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की बात करेंगे. इन सभी देशों में आईफोन की कीमत एप्पल की आधिकारिक स्टोर से इकट्ठा की गई है. हालांकि प्रतिदिन बदलने वाले करेंसी कनवर्जन और एक्सचेंज रेट के कारण गणना में अंतर हो सकता है. बता दें कि साल 2017 से एप्पल आईफोन की खरीद पर ग्लोबल वारंटी प्रदान करती है.

अमेरिका में आईफोन की कीमत भारत के मुकाबले बहुत कम है. यहां आईफोन मात्र 699 डॉलर (लगभग 50 हजार रुपए) में आता है. ये कीमत फोन के 64 जीबी वेरिएंट की है. यहां आप भारत के मुकाबले 10 से 15 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं. अमेरिका के विभिन्न राज्यों में आईफोन की कीमत अलग अलग है.  


भारत में आईफोन लगभग 1,126 कैनेडियन डॉलर में उपलब्ध है. जो लगभग 60,300 रुपए के बराबर है. यहां भारत के मुकाबले आईफोन 4600 रुपए सस्ता मिलता है.  

जापान में आईफोन 11 (64 जीबी) वेरिएंट 80,784 येन में मिल रहा है. जो लगभग 53,400 रुपए के बराबर है. यानी यहां भी भारत के मुकाबले आईफोन 11,500 रुपए सस्ता मिल रहा है.  

हॉन्गकॉन्ग में आईफोन 11 की कीमत 5,999 हॉन्गकॉन्ग डॉलर है, जो भारतीय रुपए में लगभग 54,400 रुपए है. यहां भी आईफोन भारत के मुकाबले 10,500 रुपए कम कीमत पर मिल रहा है.

दुबई और यूएई में आईफोन 11 2,949 दिरम (लगभग 57,100 रुपए) में मिल रहा है. भारत के मुकाबले यहां आईफोन की कीमत 7,800 रुपए कम है.  

सिंगापुर में आईफोन 11 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,149 सिंगापुर डॉलर (लगभग 59,300 रुपए) है. यहां आईफोन भारत के मुकाबले 5,600 रुपए कम कीमत पर उपलब्ध है.
एप्पल आईफोन 11 की ऑस्ट्रेलिया में कीमत 1,199 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 57,500 रुपए) है. भारत के मुकाबले यहां आईफोन 7,400 रुपए सस्ता है.  

चीन में आईफोन 11 की कीमत 5,499 युआन (लगभग 54,820 रुपए) है. यहां भारत के मुकाबले आईफोन की कीमत लगभग 10,080 रुपए कम है.  

मलेशिया में आईफोन 11 की कीमत 3,399 मलेशियन रिंगित है, जो भारत में लगभग 57,650 रुपए के करीब है. यहां आईफोन भारत के मुकाबले 7,250 रुपए कम कीमत पर मिलता है.  

फ्रांस में आईफोन 11 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 809 यूरो (लगभग 63,150 रुपए) है. यहां भारत की तुलना में आईफोन 11 1,750 रुपए कम कीमत पर उपलब्ध है.  


न्यूजीलैंड में आईफोन 11 की कीमत 1,349 न्यूजीलैंड डॉलर (लगभग 60,250 रुपए) है. यहां आईफोन 11 की कीमत भारत की तुलना में 4,650 रुपए कम है.
जर्मनी में आईफोन 11 की कीमत 799 यूरो (लगभग 62,400 रुपए) है. जो भारत की तुलना में 2,500 रुपए सस्ता है.
Web Title : THESE 12 COUNTRIES GET CHEAPER IPHONES THAN INDIA, SEE WHERE IS THE LOWEST PRICE

Post Tags: