इरफान पठान ने बताया कैसे और खतरनाक गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह  


नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इन दिनों दुनियाभर में तूती बोल रही है. वो मैच दर मैच और खतरनाक होते जा रहे हैं. वो दुनियाभर के बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए परेशानी की वजह बन गए हैं. टी-20 क्रिकेट के करियर की शुरुआत करने के बाद अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अपने स्पेशल जगह बना ली है.

पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले बुमराह हाल ही में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में पांच विकेट हासिल करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बने. करियर में अब तक खेले 12 टेस्ट मैचों में वो 62 विकेट चटका चुके हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज का अंत उन्होंने लगातार तीन पारियों में पांच विकेट के साथ किया.  

बुमराह के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बहुत पहले शेन बॉन्ड और रिकी पॉन्टिंग जैसे दिग्गज ये भविष्यवाणी कर चुके थे कि ये गेंदबाज क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहेगा. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के साथ रहते हुए बुमराह की गेंदबाजी को करीब से देखा था. और तभी कह दिया था कि ये खिलाड़ी दुनिया में तहलका मचाने को तैयार है.

ऐसे में अब बुमराह इरफान पठान, हरभजन सिंह के साथ टेस्ट हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के स्पेशल क्लब में शामिल हैं. इरफान पठान ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट की वजह से बुमराह की गेंदबाजी और अधिक धारदार हो गई है. उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने गेंद को बाहर ले जाना सीख लिया है और अब वो ज्यादा नियंत्रण के साथ गेंदबाजी करते हैं. इसके लिए हमें टेस्ट क्रिकेट को धन्यवाद देना चाहिए जहां खिलाड़ी विभिन्न परिस्थितियों में बतौर गेंदबाज चुनौतियों का सामना करना होता है. शुरुआत में नई गेंद से और दूसरे सेशन में पुरानी गेंद से और तीसरे सत्र में अलग तरह की गेंद से गेंदबाजी करनी होती है.

टेस्ट क्रिकेट में आपको तीन से चार स्पेल में अलग-अलग गेंद से गेंदबाजी करनी होती है. ऐसा करने से आपको अपने खेल के बारे में जानने का मौका मिलता है. हालांकि कोच से इस बारे में निर्देश मिलते हैं लेकिन एक गेंदबाज के रूप में आप अपने दिमाग से सीखते हैं. ´

इरफान ने आगे कहा, ´बुमराह की वजह से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ज्यादा घातक दिखने लगा है. वर्तमान में वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. हालांकि उनकी रैंकिंग इसकी तस्दीक नहीं कर रही है. लेकिन छोटे से रनअप के साथ वो  जिस गति से गेंदबाजी करते हैं वो ज्यादा प्रभावशाली है. ´

उन्होंने आगे कहा,वो ऐसे गेंदबाज हैं जो नई गेंद, पुरानी गेंद, सफेद गेंद या लाल गेंद से किसी भी बल्लेबाज के खिलाफ एक जैसी प्रभावशाली गेंदबाजी करते हैं. हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास एक ऐसा गेंदबाज है. उनकी वजह से भारत की गेंदबाजी और मजबूत हो गई है. ´

Web Title : IRFAN PATHAN EXPLAINS HOW HE BECAME A DANGEROUS BOWLER AND JASPREET BUMRAH

Post Tags: