बाबर-शादाब के दम पर पाकिस्तान ने की जीत हासिल

दुबई : सलामी बल्लेबाज बाबर आजम के अर्धशतक और लेग स्पिनर शादाब खान के तीन विकेट की मदद से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 33 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 क्रिकेट सीरीज 3-0 से जीत ली. आजम ने 40 गेंद में 50 रन बनाए, जिसकी मदद से पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 150 रन बनाए. इसके बाद शादाब ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम 19. 1 ओवर में 117 रन पर आउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की किसी सीरीज में पहली बार पाकिस्तान ने सारे मैच जीते हैं. सितंबर 2016 में कप्तान बने सरफराज खान की अगुवाई में ये उनकी 10वीं सीरीज में जीत है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की किसी सीरीज में पहली बार पाकिस्तान ने सारे मैच जीते हैं. सितंबर 2016 में कप्तान बने सरफराज खान की अगुवाई में यह उसकी 10वीं सीरीज में जीत है. टी-20 क्रिकेट में नंबर एक टीम पाकिस्तान ने अबु धाबी में 66 और दुबई में 11 रन से जीत दर्ज की थी.


पहले मैच में 89 रन पर आउट हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया. मिचेल मार्श (21), बेन मैकडरमोट (21) और एलेक्स कारे (20) को छोड़कर कोई अच्छी शुरुआत भी नहीं कर सका. कप्तान 


एरोन फिंच एक रन बनाकर आउट हुए जबकि क्रिस लिन 15 और ग्लेन मैक्सवेल चार रन ही बना सके.  


Web Title : PAKISTAN VS AUSTRALIA 3RD T20 IN DUBAI PAK WIN BY 33 RUNS TAKE SERIES