जीतन राम मांझी बनाए जाएंगे प्रोटेम स्पीकर, विधानसभा के सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

बिहार : बिहार में सीएम नीतीश की नेतृत्व एनडीए सरकार की गठन हो चुकी है. सोमवार को राज्यपाल फागू चौहान के समक्ष नीतीश कुमार समेत सभी 15 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. ऐसे में आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाए जाएंगे.

बता दें कि प्रोटेम स्पीकर विधानसभा के लिए चुने गए सदस्यों को शपथ दिलाएंगे और स्पीकर का चुनाव करवाएंगे. मालूम हो कि विधानसभा में वरिष्ठतम सदस्य को यह कार्य सौंपे जाने की परंपरा रही है और इस बार के विधानसभा में मांझी ही सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं. वहीं, बिहार गया के इमामगंज विधानसभा सीट से विधायक भी हैं.


Web Title : JITAN RAM MANJHI TO BE MADE PROTEM SPEAKER, ASSEMBLY MEMBERS TO ADMINISTER OATH

Post Tags: