बच्चे का अपहरण कर भाग रहे थे अपराधी, पुलिस की तत्परता से बरामद हुआ मासूम

पटना : पटना के रुपसपुर थाने को आज सुबह सूचना मिली कि दीघा से किसी बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी. पटना एसएसपी ने खुद ही इस नाकेबंदी की कमान संभाली. इस दौरान सगुना मोड़ से बच्चे को बरामद कर लिया गया. जिस कार में अपहरण किया गया था वह भी दानापुर स्टेशन पर मिला. हालांकि मामला वास्तव में अपहरण का है या नहीं ये अभी जांच का विषय है.

एसएसपी ने बताया कि दीघा के एक प्राइवेट स्कूल के छात्र सतीश कुमार का अपहरण कर अपराधी भाग रहे थे. इसकी सूचना रूपसपुर को मिली और उसी सूचना पर नाकेबंदी कर दी गई. बच्चे और अपहरण में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली पटना पुलिस एक्शन में आ गई. इसके बाद पुलिस दबिश के कारण ही बच्चे की बरामदगी की जा सकी. एसएसपी मनु महाराज भी सगुना मोड़ पहुंचे और बच्चे के सकुशल बरामदगी के लिए अपनी टीम को बधाई दी.

Web Title : KIDNAPERS TRY TO KIDNAP CHILD RECOVERED FROM READINESS OF PATNA POLICE