पटना में 15 हजार से अधिक छात्र सड़क पर उतरे, पुलिस से नोंकझोक

रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. रिक्तियां बढ़ाने की मांग के लिए मंलगवार को भी 15 हजार के अधिक अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे. बाजार समिति पर नहर पर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी पहुंचे. पुलिस की अधिक संख्या की वजह से छात्र इधर-उधर भागने लगे. वहीं भीखना पहाड़ी मोड़ पर सैकड़ों पुलिस की तैनती की गई है. कई बार छात्रों और पुलिस के बीच नोंकझोक की भी स्थिति उत्पन्न हो गई.  इस दौरान पूरा  रोड जाम हो गया है. आंदोलन के दौरान लांगरटोली मोर के पास थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गई. लंगरटोली चौराहा के पास आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी को पुलिा ने रोक दिया और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया.  

Web Title : OVER 15,000 STUDENTS TAKE TO STREETS IN PATNA, CLASH WITH POLICE

Post Tags: