मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर मंदिर में की पूजा अर्चना

देवघर. मुख्यमंत्री रघुवर दास कैबिनेट बैठक के लिए मंगलवार सुबह ट्रेन से देवघर पहुंचे. सबसे पहले रघुवर दास ने देवघर मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे बाबा से कुछ मांगने नहीं आए हैं. बाबा ने झारखंड को इतना दे दिया है कि राज्य खुद तरक्की के राह पर चलता रहेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने देवघर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और मरीजों का हालचाल जाना. शाम को कैबिनेट की बैठक होगी. इससे पहले देवघर रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

कैबिनेट बैठक के लिए रघुवर दास मंत्रियों, अधिकारियों की टीम के साथ सोमवार शाम रांची-दुमका इंटरसिटी ट्रेन से देवघर के लिए रवाना हुए थे. यहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने देवघर की पवित्र माटी को प्रणाम करते हुए कहा कि स्वच्छता और विनम्रता श्रावणी मेला की संवेदना होगी. हम सब बाबा की ओर से कांवरियों के सेवक हैं. मुख्यमंत्री आज दुमका के जामा में एक राजनीतिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. दोपहर तीन बजे देवघर परिसदन में कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के बाद दुमका-रांची इंटरसिटी ट्रेन से पूरी टीम के साथ रांची वापस लौटेंगे.

Web Title : CHIEF MINISTER RAGHUWAR DAS WORSHIPS AT DEOGHAR TEMPLE

Post Tags: