बाबासाहब को याद कर 62 वां पुण्यतिथि मनाया गया

बेरमो : देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सण्डे बाजार स्थित रविदास बस्ती में पुण्यतिथि मनाकर उनके कार्य कलापों को याद किया गया. सभा का संचालन गणपत राम और अध्यक्षता प्रमोद राम ने किया. इस मौके पर फुसरो नगर के भीम आर्मी अध्यक्ष धर्म घांसी कथारा के समाज सेवी सदन राम मुख्य रूप से  उपस्थित रहे.  

सभा को संबोधित में गोवर्धन रविदास ने कहा की बाबा साहब सिर्फ दलितों के ही नेता नही थे वे वैसे लोगों को हक़ की बात किया करते थे जो मनुष्य जाति का अधिकार होता है. उन्होंने सिर्फ पाखण्ड के खिलाफ जगाने का बिगुल फूंका था जो अंधविस्वास में जीते हैं. जो लोग अपना भविष्य नही जानते वे दूसरों के बारे में क्या कहेंगे.  

वंही सदन राम, गणपत राम, राजेश रविदास, मनोज पासवान आदि दर्जनों वक्ताओं ने कहा और उनकी जीवनी पर डालते हुए कहा कि आज पूरे देश मे 62 वां जयंती बाबा साहब की मनाई जा रही है. वे उनके खिलाफ लोगों को जगाने का काम किया जो उसके हकदार हैं मनुवादी द्वारा देश में सिकक्षा, पानी, व काम बाटने जैसे घिनोना काम किया.  

उनके द्वारा संविधान बनाया गया लेकिन देश के हर समाज और अमीर गरीब का अधिकार का ख्याल रखा. आज हमारे देश मे जो हालात पैदा हो रहा है जैसा कि अब सभी समाज के लोग अपना अपना कर रहें है. यंहा तक कि अब लोग भगवान को भी नही छोड़ा है.  

मौके पर सुरेश राम, महेश राम, हरिचंद्र राम रामचंद्र राम, शुमन राम, विजय कुमार, शुन राम, प्रदीप राम, गणपत राम, धनेस्वर राम, सिकन्दर कुमार, संजय, संजय राम, चंद्रवती देवी, शुगिया देवी, शुसमा देवी, मुंदरी देवी, बसंती देवी, सोनिया देवी आदि सेंकडो महिला पुरुष उपस्थित रहे.


Web Title : DR. BHIMRAO AMBEDKAR 62ND DEATH ANNIVERSARY CELEBRATED

Post Tags: