आठ वर्षो बाद भी प्रशिक्षण भवन का निर्माण अधुरा, मजदूरों को काम की फिक्र, जिला अधिकारी को लिखा पत्र

गिरिडीह : गिरिडीह के तुलाडीह ग्राम में एनइआरपी द्वारा प्रशिक्षण भवन का काम विभागीय स्तर से करवाया जा रहा था, जिसमे एक तल्ले की ढलाई होने के बाद विगत आठ वर्षो से काम अधूरा पड़ा है. जिससे यहाँ के ग्रामीणों को होने वाले कामो से वंचित होना पड़ रहा है.

 ग्रामीणों ने बताया कि जानकारी विभागीय कार्यालय में देने के बाद भी किसी तरह की करवाई नही की जा रही. इस भवन के निर्माण करवाने में यहाँ के कुछ लोगो ने अपनी रैयती जमीन झारखंड के राज्यपाल के नाम से दान भी कर चुके हैं. जोकि भवन का पूर्णरूपेण निर्माण नही होने के कारण बन रही है. उनलोगों द्वारा दान में दी गई जमीन भी व्यर्थ जा रही है.

ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर जिला अधिकारी को पत्र लिखकर विभागीय जाँच की मांग की है.   

Web Title : EIGHT YEARS LATER, THE CONSTRUCTION OF THE TRAINING BUILDING WAS INCOMPLETE, THE WORKERS WERE CONCERNED, THE LETTER WAS WRITTEN TO THE DISTRICT OFFICER.

Post Tags: