श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ, निकली कलशयात्रा

बेरमो ( बिजय कुमार ) : संडे बाजार छोटा क्वार्टर‌ दुर्गा मंडप के प्रांगण में तृतीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बुधवार से कलशयात्रा के साथ शुरू हो गया. कलशयात्रा में शामिल सैकड़ों बच्चियां, महिलाएं, पुरुष बाजे-गाजे के साथ छोटा क्वार्टर‌ दुर्गा मंडप के प्रांगण से पोस्ट ऑफीस रोड, बस स्टैंड, फ्राइडे बाजार, चार नंबर, जरिडीह मोड़ होते हुए बेरमो स्टेशन के समीप दामोदर तट पहुंचे. तट से कलश में दामोदर नदी का जल भरकर पुनः दुर्गा मंडप के प्रांगण में पहुंच कर कलश यज्ञ मंडप में रखा. यज्ञ में यजमान के रूप में संडे बाजार निवासी संजय पाण्डेय अपनी पत्नी शशि देवी के साथ बैठेंगे.

नौ दिवसीय यह यज्ञ 23 मई तक चलेगा. राष्ट्रीय संत वृंदावन के आचार्य श्री रुद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ रसिक जी महाराज आज से इस यज्ञ के दौरान प्रतिदिन शाम में श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करेंगे. पाठ के दौरान कानपुर से आये झांकी का प्रदर्शन किया जायेगा जो आकर्षण का केंद्र रहेगा. आचार्य अंकित शुक्ला एवं आचार्य रिषि द्विवेदी यज्ञ संपन्न करायेंगे. इनका साथ स्थानीय पंडित कृष्णा पाण्डेय, रामसेवक पाण्डेय आदि देंगे. इस अवसर दुर्गा मंडप के प्रांगण में मीना बाजार भी लगाया गया है. जिससे श्रद्धालुओं की भक्ति भाव के साथ मनोरंजन भी होगा.

कलशयात्र में सुबो पवार, टीडी नायक, विद्याभूषण मिश्र, सतीश सहाय, विनय सिन्हा, गौतम तिवारी, पंकज मंडल, धीरज कश्यप, राजकुमार, गोपी, मोनू, तरसेम सिंह, अभिनंदन सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.

Web Title : SHRIMAD BHAGWAT KATHA GYAN YAGYA AT BERMO

Post Tags: