महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह और उनके पीए पर प्राथमिकी

गोड्डा. जिले के मेहरमा थाना में सोमवार को महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह और उनके पीए रोबिन मिश्रा के खिलाफ पूर्व थाना प्रभारी कश्यप गौतम की शिकायत पर मारपीट, सरकारी कागजात फाड़ना और जान से मारने की धमकी देने के आरोपों से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

पूर्व थाना प्रभारी गौतम का आरोप है कि रविवार की शाम आठ बजे मेहरमा के पिरोजपुर स्थित राजेश लाला के घर में उन्हें चाय पर आमंत्रित किया गया था. इसी दौरान विधायक अपने पीए के साथ वहां आईं और पीए रोबिन मिश्रा ने गौतम का कॉलर पकड़ लिया और मारपीट की.

वहीं विधायक ने भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया. महागामा विधायक पर यह चैथा केस है. इससे पहले महागामा थाना में भी दो केस सत्य हुआ है और विधायक बेल पर है. वहीं ठाकुरगंगटी में भी गत वर्ष एक मामले में विधायक नामजद है. प्राथमिकी के विरोध में सोमवार की दोपहर बाद विधायक दीपिका पांडेय सिंह मेहरमा थाना में धरने पर बैठ गईं है. विधायक ने पूर्व निलंबित थाना प्रभारी कश्यप गौतम के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

Web Title : FIR AGAINST MAHAGAMA MLA DEEPIKA PANDEY SINGH AND HIS PA

Post Tags: