पलामू में सुरक्षाबलों और TSPC उग्रवादियों में भीषण मुठभेड़, 60-70 राउंड गोलियां चली; हथियारों का जखीरा मिला

झारखंड : झारखंड में नक्सली वारदातों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा. ताजा मामला मेदिनीनगर का है. यहां फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस का कहना है कि इस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से करीब 60-70 राउंड गोलियां चली. बताया जाता है कि बाद में खुद को कमजोर पड़ता देख नक्सली भाग निकले. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें हथियारों का जखीरा मिला.  

मुठभेड़ स्थल से मिला हथियारों का जखीरा

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से 1 एयरगन, मोबाइल फोन, डायरी, त्रिपाल, जूते और सोलर लाइट बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पलामू जिले के बिसराव गांव में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की टीएसपीसी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रांची के बुढ़मू थानाक्षेत्र अंतर्गत टोंटो एरिया में पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें 3 नक्सलियों को गोली लगी थी.  

पलामू एसपी ने की मुठभेड़ की पुष्टि

पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बुधवार की रात में टीएसपीसी उग्रवादी शशिकांत के दस्ते के मिटार के पास मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर जिला पुलिस व सीआरपीएफ की 134 बटालियन की संयुक्त टीम गुरुवार सुबह मिटार पुलिस पिकेट के पास बिसरांव जंगल में पहुंची,  जहां उग्रवादियों से मुठभेड़ हुई.   मुठभेड़ स्थल से कैंप के कई सामान मिले हैं.   एसपी ने बताया कि मुठभेड़ करीब 20 मिनट तक चली. सीआरपीएफ कमांडेंट सुदेश कुमार ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई.

 गौरतलब है कि बिसरांव मेदिनीनगर से 62 किलोमीटर की दूरी पर मिटार पुलिस पिकट से पहले स्थित है. मुठभेड़ मिटार से दक्षिण की ओर जंगल के पास हुई है.

Web Title : FIERCE ENCOUNTER BETWEEN SECURITY FORCES AND TSPC MILITANTS IN PALAMU, 60 70 ROUNDS OF BULLETS WERE FIRED; CACHE OF WEAPONS FOUND

Post Tags: