झारखंड : धर्म परिवर्तन के दबाव में आकर एमबीए छात्र दीपक कुमार के आत्महत्या मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी. इसके लिए पुलिस टीम छात्र के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा में घर पर गई. उसके पिता अनिल सिंह व परिवार के अन्य लोगों का बयान दर्ज किया.
पुलिस साथ ले गई मृतक दीपक का मोबाइल
बयान लेने के बाद पुलिस टीम मृतक का मोबाइल फोन अपने साथ ले गई है. सुखदेवनगर थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया कि टेक्निकल सेल की मदद से छात्र के मोबाइल की जांच कर और सबूत जुटाए जाएंगे. वहीं, आरोपियों नसीम और मौलाना का पता लगाया जा रहा है. पकड़े जाते ही पूछताछ होगी. पिता ने पुलिस को बताया कि दीपक का दोस्त नसीम व एक मौलाना बेटे पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे. इससे तनाव में आकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी. बता दें कि मंगलवार रात सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चूना भट्टा इलाके में बहन के साथ रह रहे दीपक ने खुदकुशी कर ली थी.
दीपक को नसीम ने झांसा देकर दिया धोखा
दीपक ने नसीम से व्हाट्सऐप चैट पर कहा था कि तुम जैसा दोस्त किसी को न मिले. तुमने व मौलाना ने उसे फंसा दिया. इसके बाद ही दीपक ने अपने व्हाट्सऐप का स्टेट्स बदला और लिखा कि अलविदा दोस्तों, मौलाना व नसीम को याद रखना.
मुस्लिम युवती से प्यार दीपक को पड़ गया महंगा
मृतक के पिता ने बताया की बेटे का डकरा की युवती से प्रेम संबंध था. इस दौरान युवती की बंगलुरु में नौकरी लग गयी तो उसने दीपक से दूरी बना ली. इसकी आड़ में नसीम ने दोनों के बीच संबंध अच्छे करने का झांसा देकर दीपक को अपने विश्वास में लिया. वह दोनों की तस्वीरें लेकर दीपक को ब्लैकमेल करने लगा. लेकिन दीपक अपनी प्रेमिका को बदनाम नहीं होने देना चाह रहा था.
बेंगलुरु में नौकरी लगते ही युवती ने बनाई दूरी
दीपक के भाई सूरज ने बताया कि युवती ने दीपक से दूरी बना ली थी. इसके बाद दीपक एक बंगाली तांत्रिक के चक्कर में पड़ गया. तांत्रिक उसे अपने साथ बंगाल ले गया. युवती को पाने के लिए उससे खून से मिट्टी सनवाई. इसके बाद नसीम उसे मौलाना के पास ले गया. मौलाना भी उससे पैसे ऐंठता रहा. वहीं, पिता ने बताया कि दीपक ने अपनी बाइक बेचकर मौलाना और नसीम को पैसे दिए थे. इसी बीच नसीम और मौलाना दीपक पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे. इससे तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली.