झारखंड में डेंगू से पांचवीं मौत, जमशेदपुर बना हॉटस्पॉट; 46 नए मरीज मिले

झारखंड में मंगलवार को डेंगू से एक और मौत हो गई. राज्य में डेंगू से मौत का यह पांचवां मामला है. सभी लोग जमशेदपुर के रहने वाले थे. वहीं, मंगलवार को राज्य में कुल 46 डेंगू के नए मरीज मिले हैं. राज्यभर में मंगलवार को डेंगू के 76 संदिग्ध मरीज मिले हैं जिनमें 74 लोगों ने जांच करायी है. इनमें 46 में डेंगू की पुष्टि हुई है. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा डेंगू के 36 मरीज मिले हैं. वहीं, राजधानी रांची में डेंगू के 15 संदिग्ध ने अपनी जांच करायी. इनमें 1 में डेंगू की पुष्टि हुई है. चतरा में भी एक, धनबाद में डेंगू के 5, खूंटी में तीन नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा चिकनगुनिया के भी 96 संदिग्ध मरीज मिले हैं, इनमें 52 मरीजों ने जांच करायी, जिनमें चार मरीज पॉजिटिव मिले.

24 में सिर्फ पांच जिलों में मिले मरीज

24 में से सिर्फ पांच में ही मंगलवार को डेंगू के मरीज मिले. चतरा, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी और रांची को छोड़कर किसी भी जिले में मंगलवार को डेंगू के मरीज नहीं मिले हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार सिर्फ इन्हीं पांच जिलों में जांच कराने मरीज भी पहुंचे थे. विशेषज्ञों की माने तो मंगलवार को छुट्टी होने के वजह से भी लोग जांच में नहीं पहुंचे, या फिर आंकड़ों की रिपोर्टिंग नहीं हो सकी.

सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की मांग बढ़ी : मिल रहे मरीजों के मुकाबले सिर्फ दस से पंद्रह फीसदी मरीजों को ही प्लेटलेट्स चढ़ने की जरूरत पड़ रही है. सिर्फ वैसे मरीजों को ही प्लेटलेट्स की आवश्कता है जिनका प्लेटलेट्स 20 हजार से कम हो रहा है. वहीं 40हजार प्लेटलेट्स से अधिक होने पर मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे.

Web Title : FIFTH DENGUE DEATH IN JHARKHAND, JAMSHEDPUR BECOMES HOTSPOT; MORE THAN 46 NEW PATIENTS WERE FOUND.

Post Tags: