खरमास ख़त्म होने के इंतज़ार में लालू, सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर करेंगे अपील

रांची :राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद खरमास खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. खरमास समाप्त होने के बाद वह सीबीआई कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर करेंगे. बता दे की छह जनवरी को सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाले के मामले में लालू प्रसाद को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है. लालू प्रसाद के वकील ने बताया कि सात जनवरी को सीबीआई कोर्ट के आदेश की प्रति प्राप्त हो गई है. इस मामले में अपील दाखिल करने की तैयारी की जा रही है. इस सिलसिले में वह जेल जाकर लालू प्रसाद से मिले थे. उनके मुवक्किल ने कहा है कि खरमास के बाद ही अपील दायर की जाए, क्योंकि लालू प्रसाद खरमास मानते हैं और इस समय कोई नया काम नहीं करते. 14 जनवरी के तुरंत बाद अपील दायर कर दी जाएगी. अपील के साथ लालू प्रसाद को जमानत देने का आग्रह भी हाईकोर्ट से किया जाएगा.

  

Web Title : IN WAITING FOR KHARMAS BUST, LALOO WILL FILE A HIGH COURT APPEAL AGAINST PUNISHMENT