पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सलीयों की मौत, नक्सल सामग्री बरामद

हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र स्थित पद्मा के जंगलों में बीती देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने दो वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया. घटनास्थल से एक एके 47, एक इंसास राइफल व 200 गोली सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है. पुलिस टीम का नेतृत्व खुद हजारीबाग के एसपी अनूप बिरथरे कर रहे थे.

- एसपी ने बताया कि इलाके में टीपीसी तृतीय प्रस्तुति कमेटी नक्सलियों के एक दस्ते की मौजूदगी के इनपुट्स मिले थे. इसी के बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया.

- इलाके को पुलिसकर्मियों ने घेर लिया. पुलिस के पहुंचते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए.

- वारदात के बाद घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस को दो नक्सलियों के शव मिले. मारे गए नक्सलियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

- डीजीपी डीके पांडेय ने इस एनकाउंटर के बाद हजारीबाग पुलिस को बधाई दी है. इसके अलावा डीजीपी ने हजारीबाग पुलिस को दो लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

- साथ ही पुलिस टीम में शामिल हर सदस्य को इनाम दिए जाएंगे. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ 22वीं बटालियन के जवान भी शामिल थे.

Web Title : POLICE QUELLING DEATH OF TWO NAKSALIYON IN SHOOTOUT, NAXALITE MATERIAL RECOVERED