फैशन शो को लेकर सौंपा ज्ञापन

बोकारो : व्यापारिक स्वार्थ साधने में लगातार बोकारो जिला में आयोजित किए जा रहे अवैध फैशन शो के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा बोकारो जिला का एक प्रतिनिधिमंडल आज बोकारो जिला के उपायुक्त आदरणीय श्री के. एन. झा से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और आग्रह किया गया की वही फैशन शो को स्वीकृति जिला प्रशाशन से दिया जाएं जो जिला प्रशासन के अरहर्ताओ को पूर्ति करे.

इस मौके पर भाजयुमो नेता कुँज बिहारी पाठक ने कहा यह आयोजन सिर्फ युवाओ को दिग्भ्रमित करने उनसे अर्थ उपार्जन करने का एक नया तरीका है इसका भाजयुमो कार्यकर्ता लगातार विरोध करते हैं बोकारो की शुद्ध वातावरण को दूषित करने का कार्य किया जा रहा है यह समाज मे बसने वाले युवाओ के अहितार्थ है बोकारो हमेशा से बुद्धजीवियों का शहर रहा है.

यहां युवा बोकारो के हृदय है. यह झारखंड की शैक्षणिक राजधानी है और अगर कृत्य शहर में होंगे तो शहर की छवि पर काफी बुरा असर पड़ेगा, यह मामला कोई राजनीतिक मुद्दा नही है बल्कि समाज के आस्था का है. मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सचिन सिंह,देवानंद महातो,सोनू चौधरी,सक्षम सिंह,जगजीत सिंह गोल्डी उपस्थित रहे.

Web Title : MEMO ASSIGNED TO FASHION SHOW

Post Tags: