झारखंड में वीडियो गेम खेलने के दौरान नाबालिग ने लगाई फांसी, घर पर नहीं थे माता पिता

झारखंड:  चक्रधरपुर में वीडियो गेम खेलने के दौरान 14 वर्षीय एक बच्चे ने फांसी लगाकर जान दे दी. यह लड़का आठवीं क्लास का छात्र था. जब लोग दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे तो फंदे से लटकती लाश के सामने कंप्यूटर पर वीडियो गेम ऑन था. बच्चे की मां डीपीएस में टीचर हैं जबकि पिता चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी ओंकार सिंह के स्टेनो हैं. घटना के वक्त बच्चा घर में अकेला था. लड़का तबीयत खराब होने की बात कह कर स्कूल नहीं गया था. घटना चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी में हुई.

पिता श्रीधर दोपहर ढाई बजे जब लांच पर घर आये तो फांसी के फंदे पर बेटे का लटकता शव देख हक्का-बक्का रह गए. आनन-फानन में बच्चे के शव को रेलवे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चक्रधरपुर पुलिस परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ले कर छानबीन कर रही है.  

Web Title : MINOR COMMITS SUICIDE WHILE PLAYING VIDEO GAME IN JHARKHAND, PARENTS WERE NOT AT HOME

Post Tags: