दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गोमिया : झारखंड में दुष्कर्म और हत्या की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. कल शाम पलामू में एक वहशी दरिंदे ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी.

वहीं आज गोमिया में एक 20 वर्षीय विवाहित महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला उजागर हुआ है.

घटना गोमिया थान अन्तर्गत साडम पश्चिमी पंचायत के केवट टोला की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस महिला का शव आवास से बरामद किया गया है. उसके कपड़े बाहर मिले हैं और कमरे में खून के धब्बे देखे जा रहे हैं.

प्रथम दृष्टया मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का लग रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर राधे श्याम, गोमिया के थाना प्रभारी अनिल शर्मा घटनास्थल में पहुंचकर घटना की जानाकारी व जांच पड़ताल कर रहे हैं.

Web Title : MISDEMEANOUR AFTER WOMAN MURDERED POLICE STARTED INVESTIGATION