हंगामेदार रहा विधानसभा सत्र का तीसरा दिन, हेमंत सोरेन ने वन कानून को लेकर किया प्रदर्शन

रांची.  झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन हंगामेदार रहा. है. सदन के अंदर और बाहर विपक्ष ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश की और सदन में हंगामा किया. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने भारतीय वन कानून 1927 में संशोधन को लेकर हंगामा किया. सदन के बाहर तख्तियां लेकर विपक्ष ने प्रदर्शन किया.

वहीं, विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा था. नेता प्रतिपक्ष हेमंत साेरेन ने कहा-सत्ता पक्ष के विधायक अफसराें काे पीटते हैं. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का 15 हजार रुपए कमीशन मांगने का वीडियाे वायरल हुआ लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.

Web Title : ON THE THIRD DAY OF THE UPROAR, HEMANT SOREN STAGED A PROTEST AGAINST THE FOREST LAW.

Post Tags: