गोमिया प्रखंड कार्यालय में मनरेगा संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुई बैठक

गोमियां (अमिताभ सिन्हा) :  प्रखंड कार्यालय के सभागार में 9 सितंबर को कपिल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि  दीदी बाड़ी एवं आम बागवानी योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है और इसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है, इन योजनाओं से महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि दीदी बाड़ी योजना एवं आम बागवानी खेती के लिए प्रोत्साहित करना है. सरकार का लक्ष्य फल एवं सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा उपज  करना है और इसे उपयोग कर बाजार में विक्रय लाभ भी कमाया जा सकता है.

आगे मनरेगा के संबंध में कहा कि अभी इसमें मजदूरी दर भी बढ़ाया गया है और यह कार्य लाभुक का कार्य है इसलिए मनरेगा के कार्य को करने के लिए लाभुकों को कोई संकोच नहीं होना चाहिए. चल रही दीदी बाड़ी योजना का पैसा महिला लाभुक के खाते में ही आएगी.

Web Title : ONE DAY TRAINING CAMP ON MNREGA AT GOMIA BLOCK OFFICE HELD IN AUDITORIUM OF BLOCK OFFICE

Post Tags:

MNREGA Gomia