हरमू फ्लाईओवर के विरोध में जमीन मालिकों और दुकानदारों ने दुकानें रखी बंद, आत्मदाह की दी चेतावनी

रांची हरमू फ्लाईओवर के विरोध में शनिवार को जमीन मालिकों और दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान को बंद रखा. रैयतों ने फ्लाईओवर के लिए प्रस्तावित जमीन अधिग्रहण के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. इसके विरोध में दुकानों को बंद रखकर बैठक की. इसमें किसी भी सूरत में जमीन नहीं देने का निर्णय लिया.

- इस संबंध में रैयतों ने कहा कि अभी तक दो बार जमीन का अधिग्रहण रोड चौड़ीकरण के लिए हो चुका है. फिर भी प्रशासन जबरन फ्लाईओवर का निर्माण कराना चाह रहा है.  

- चंद सरकारी अधिकारी और नेताओं के दिमाग की उपज की वजह से 200 से अधिक लोगों की जमीन छीनने का प्रयास हो रहा है.

- जमीन अधिग्रहण के लिए जोर जबरदस्ती की गई तो सड़क पर उतरकर पूरे परिवार के साथ आत्मदाह तक करेंगे.




Web Title : PROTESTS OF HARAMU FLYOVER LAID OFF SHOPS BY GROUND OWNERS AND SHOPPERS TOLD OF STOP, IMMOLATE WARNS