आपत्तिजनक बयान मामले में राहुल गांधी को तीसरी बार रांची की अदालत ने दिया नोटिस


रांची : रांची की अदालत ने तीसरी बार राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया है. यह समन छह महीने पहले रांची में हुई रैली के दौरान मोदी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में जारी किया है. सुनवाई की अगली तारीख 11 नवंबर तय की गई है. अदालत ने कहा कि तय तारीख को राहुल या वकील अपना पक्ष रखें. अन्यथा अदालत अपना निर्णय सुनाएगी. राहुल गांधी के खिलाफ रांची के रहने वाले प्रदीप मोदी ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई है.

इससे पहले दो बार अदालत ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरी बार भी निचली अदालत में अपना पक्ष रखने नहीं पहुंचे. उनकी ओर से किसी वकील ने भी उनका पक्ष नहीं रखा है. शिकायत पर सुनवाई करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने समन जारी कर राहुल गांधी को अपना पक्ष रखने को कहा था, लेकिन अदालती समय बीतने के तक उनकी ओर से पक्ष नहीं रखा गया.

Web Title : RAHUL GANDHI GIVEN NOTICE BY RANCHI COURT FOR THIRD TIME IN OFFENSIVE STATEMENT CASE

Post Tags: