रेल यात्री ध्यान दें! 20 अगस्त से 12 ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेल यात्री ध्यान दें! 20 अगस्त से 12 ट्रेनें रहेंगी रद्द

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के रायगढ़-झारसुगुड़ा रेलखंड के हेमागिरी रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा, जिस कारण रांची रेलमंडल से होकर गुजरने वाली व चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें ट्रेन संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 22, 26 व 29 को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 24, 28 और 31 अगस्त को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 23 और 27 को रद्द रहेगी.  

ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 26 और 30 को कैंसल रहेगी. ट्रेन संख्या 17321 बास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 26 को नहीं चलेगी. 17322 जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस 29 को जसीडीह से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 20 और 27 को मालदा टाउन से रद्द रहेगी. सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस भी 22 और 29 को सूरत से रद्द रहेगी.  

ट्रेन संख्या 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस 26 और 27 को हटिया से रद्द रहेगी. वहीं, एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस भी 28 और 29 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 25 को हैदराबाद से नहीं चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 28 को रक्सौल से रद्द रहेगी.

दक्षिणपूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल अंतर्गत खड़गपुर-मेदिनीपुर रेलखंड पर ट्रैफिक व पावर ब्लॉक होगा, जिस कारण रांची रेलमंडल की तीन ट्रेनें 21 अगस्त को प्रभावित रहेंगी. इनमें ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग खड़गपुर-गिरी मैदान-गोकुलपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-नीमपुर-गोकुलपुर होकर चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस भी गोकुलपुर-नीमपुर-खड़गपुर होकर चलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

Web Title : RAIL PASSENGERS PAY ATTENTION! 12 TRAINS TO REMAIN CANCELLED FROM AUGUST 20

Post Tags: