राज्य के अस्पतालों का हाल देख रांची पुलिस ने तैयार किया कोविड आइसोलेशन सेंटर, यहां केवल पुलिसकर्मी होंगे आइसोलेट

रांची : झारखंड  में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस  वाले संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. हालांकि रांची में अभी पुलिसकर्मियों के बीच संक्रमण का मामला काफी कम है. वहीं पुलिस मुख्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार पूरे झारखंड में वर्तमान समय में 51 के करीब पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर राजधानी रांची में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, ताकि पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाया जा सके.

रांची में पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण फैलने पर इनके बचाव और इलाज के लिए अलग आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है. इसके साथ ही  कोविड-19 मैनेजमेंट टीम का भी गठन किया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए आइसोलेशन सेंटर में पुलिसकर्मी और पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं जो संक्रमित पुलिसकर्मियों की देखभाल का जिम्मा उठाएंगे.

आइसोलेशन सेंटर में संक्रमित पुलिसकर्मी व परिजनों को रखा जाएगा. आइसोलेशन सेंटर में संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए जहां बेहतर इलाज की व्यवस्था होगी वहीं दूसरी तरफ उनके खानपान का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा.


Web Title : RANCHI POLICE PREPARE COVID ISOLATION CENTRE TO HAVE ONLY POLICEMEN IN STATE HOSPITALS

Post Tags: