रांची में पुलिस वाले की हैवानियत, मां-बाप के मर्डर की धमकी देकर रेप फिर VIDEO बना कई महीनों तक दुष्कर्म

रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग लड़की (12 वर्ष) ने एएसआई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोपी एएसआई नीरज खोसला पीसीआर रांची में कार्यरत है. नाबालिग के बयान पर आरोपी नीरज के खिलाफ सुखदेव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने उसे और उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. इस दौरान उसकी नग्न तस्वीरें खींच ली. इसके बाद उन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म कर रहा था.

नाबालिग कुछ माह से बुआ के घर नालंदा में ही रह रही थी. इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ती ही जा रही थी. तब उसने अपनी बुआ को मामले की जानकारी दी. इसके बाद बुआ उसे लेकर रांची पहुंची. इसके बाद 14 नवंबर को मामला दर्ज कराया.

Web Title : RANCHI: POLICE OFFICER RAPED AFTER THREATENING TO KILL PARENTS, THEN RAPED FOR SEVERAL MONTHS

Post Tags: