राजधानी समेत राज्यभर में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में बना निम्न दबाव क्षेत्र झारखंड के दक्षिणी हिस्से से प्रवेश कर आगे बढ़ेगा. इस दौरान राज्य में 20 से 22 सितंबर तक बारिश होगी. कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक खाड़ी के उत्तरी भाग में 48 घंटे पूर्व में बना साइक्लोनिक सरकुलेशन अब परिवर्तित होकर निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया है. बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों के ऊपर बना यह निम्न दबाब पश्चिम-उत्तर दिशा से होकर बढ़ रहा है. इससे 20 सितंबर को रांची और आसपास के जिले समेत कोल्हान के सभी जिलों में बारिश होगी.
राज्य में पिछले तीन दिनों से मानसून कमजोर चल रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में लातेहार में 57. 4 मिमी बारिश हुई. वहीं, तिलैया में 43. 0 मिमी, पालगंज में 38. 0 मिमी, नंदाडीह में 22. 2 मिमी, बोकारो में 18. 0 मिमी, धनबाद में 11. 2 मिमी समेत कुछ अन्य इलाकों में हल्की बारिश हुई. राज्य में मानसून 34 फीसदी कमजोर है. यहां एक जून से अब तक सामान्य वर्षापात 950. 9 मिमी के मुकाबले 630. 5 मिमी बारिश हुई है. रांची में सामान्य वर्षापात 971. 2 मिमी की तुलना में 653. 6 मिमी बारिश हुई. यह सामान्य बारिश से 33 फीसदी कम है.
बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बना है. अगले तीन दिन पूरे राज्य में बारिश होगी. कहीं-कहीं भारी बारिश होने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान कुछेक स्थान पर वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं. -अभिषेक आनंद, वैज्ञानिक, मौसम विभाग, रांची.