एक्सएलआरआई में सीएचआरओ कॉन्क्लेव- क्रोनोस 2023

जमशेदपुर. एक्सएलआरआई, जमशेदपुर की कॉन्क्लेव कमेटी, पीजीडीएम (जीएम) बैच 2023-24 ने एचआर 4. 0: एआई और मेटावर्स इनोवेशन के साथ संपन्नता थीम के साथ क्रोनोस - सीएचआरओ कॉन्क्लेव का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मानव संसाधन पेशेवरों का एक पैनल शामिल हुआ जिन्होंने एआई और मेटावर्स परिदृश्य में अंतर्दृष्टि साझा की. प्रणव वर्मा, सुगंधा सिंह और मोहम्मद शादाम आलम ने सत्र का संचालन किया, जबकि अनुकृति श्रीवास्तव, हर्ष वर्धन, शालिनी भारद्वाज और उदित गुप्ता ने मेजबान और सह-मेजबान के रूप में काम किया. कार्यक्रम की शुरुआत फादर डोनाल्ड डी सिल्वा के उद्घाटन भाषण से हुई. जिन्होंने वक्ताओं को उनके बहुमूल्य समय के लिए आभार व्यक्त किया और एआई, मेटावर्स और वर्चुअल वर्कस्पेस पर चर्चा की सुविधा प्रदान करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने क्रोनोस कॉन्क्लेव के आयोजन में उनके प्रयासों के लिए समिति के सदस्यों की भी सराहना की.

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है.
Web Title : CHRO CONCLAVE AT XLRI CHRONOS 2023

Post Tags: