15 वर्षीय बालक की वैनगंगा नदी में डूबने से मौत, दादी के अस्थि विसर्जन में परिवार के साथ आया था बालक

बालाघाट. 6 अप्रैल की दोपहर लगभग 2. 30 बजे सिवनी जिले के उगली थाना अंतर्गत पांडिया छपारा निवासी 15 वर्षीय बालक तन्मय पिता स्व. गणेश यादव की वैनगंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. परिवार में इकलौते बालक के साथ हुई इस घटना से जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं इसे संयोग ही कहा जाये कि 6-7 साल पहले पिता की भी पानी में डूबने से ही मौत हुई थी.  शाम हो जाने के कारण बालक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. जिसके शव को जिला चिकित्सालय के मर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. जिसके शव का आज 7 अप्रैल को पीएम कराया जायेगा.  

बताया जाता है कि दादी की मौत के बाद अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम में बालाघाट परिवार के साथ क्षेत्र के सरेखा से होकर बहने वाली वैनगंगा नदी आया था. जहां परिवार के साथ वह नहा रहा था, इसी दौरान उसकी वह पानी में डूब गया. जिसे किसी तरह निकालकर परिजन उसे लेकर लालबर्रा अस्पताल पहुंचे. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, लेकिन उसकी हालत पर गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय से भी बाहर रिफर कर दिया गया था. जिसे परिजन शहर के एक निजी अस्पताल लेकर गये थे. जहां से भी परिजनों को उसे बाहर ले जाने की दी गई सलाह के बाद परिजन उसे लेकर गोंदिया जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई. जिसके शव को लेकर परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित करने के बाद अस्पताल तहरीर पर अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर उसे पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है.  


Web Title : 15 YEAR OLD BOY DROWNS IN WAINGANGA RIVER