बालाघाट कटंगी के गौरव बने शतरंज खिलाड़ी अनुज पींचा

बालाघाट. जयपुर (राजस्थान) में 25 से 28 मार्च तक आयोजित वेस्ट जोन सेमी नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी चैस चैम्पियनशिप में कटंगी के होनहार, प्रतिभाशाली खिलाड़ी अनुज पींचा पिता अशोक पींचा ने सात में से पांच मैच जीतकर अपनी जीत का परचम लहराते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 500 से अधिक खिलाड़ियों में 13 वीं रेंक हासिल कर अपने नगर एवं जिले को गौरवांवित किया है. लांजी में आयोजित जिला स्तरीय, बैतूल में आयोजित संभाग स्तरीय, इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में लगातार जीत हासिल करते हुए अनुज पींचा ने सेमी नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी चैस चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई किया और वहां भी अपनी जीत का परचम लहराया. अनुज पींचा ने बिना किसी प्रशिक्षण और मूलभूत सुविधाओं के अपनी मेहनत और लगन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है. यदि स्थानीय खिलाड़ियों को उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें तो निश्चित रूप से उनकी प्रतिभाओं में निखार आयेगा और वे राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे.  


Web Title : CHESS PLAYER ANUJ PINCHA, WHO BECAME THE PRIDE OF BALAGHAT KATANGI