रेलवे सिंग्नल और दूरसंचार विभाग ने मनाई विश्वकर्मा जयंती, भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चना

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिल्पकला के सर्वोच्च, शिल्पकार  भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई. इसी कड़ी में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बालाघाट रेलवे स्टेशन के सिग्नल और दूरसंचार विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से प्रतिमा स्थापित की गई और 18 सितंबर को हवन, पूजन एवं महाप्रसाद के उपरांत धूमधाम से रेलवे स्टेशन से विसर्जन यात्रा निकाली गई. जिसमें रेलवे स्टेशन कर्मचारी और उनके परिजनों ने शामिल होकर पावन सलीला वैनगंगा मंे प्रतिमा का विसर्जन किया.

सिग्नल जेई कुलदीप तुरकने और दूरसंचार प्रमुख श्री प्रसन्न ने बताया कि प्रतिवर्ष, रेलवे विभाग के सिंग्नल और दूरसंचार अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की स्थापना कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है. जिसके दूसरे दिन हवन, पूजन और महाप्रसाद वितरण के साथ ही प्रतिमा का विसर्जन पावन सलीला वैनगंगा नदी में किया जाता है.


Web Title : RAILWAY SIGNAL AND TELECOMMUNICATIONS DEPARTMENT CELEBRATES VISHWAKARMA JAYANTI, INSTALLS STATUE OF LORD VISHWAKARMA AND WORSHIPS IT WITH RITUALS