कांवरियों की सुविधा हेतु जहां कई अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग

देवघर (कार्यालय) : राजकीय श्रावणी मेला, 2018 में यहां आगन्तुक कांवरियों की सुविधा हेतु जहां कई अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया यथा-फेसबुक, ट्वीटर, वाहट्स एप्प, ई-मेल, इन्स्टाग्राम आदि के माध्यम से लोगों को श्रावणी मेला से संबंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है एवं उनके शिकायतों का समाधान किया जा रहा है.

श्रावणी मेला में आगन्तुक श्रद्धालु अपनी किसी भी समस्या को माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी के ट्वीटर अकाउंट @dasraghubar एवं उपायुक्त, देवघर के ट्वीटर एकाउंट @dcdeoghar पर ट्वीट कर बता पा रहे हैं, जिस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए ट्वीटर पर प्राप्त सभी शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है.

सोशल मीडिया संचालन के तहत् ट्वीटर पर प्राप्त 45 शिकायतों को 24 घंटे के अंदर निष्पादित किया जा चुका है.

Web Title : MANY CUTTING EDGE TECHNIQUES ARE USED FOR THE CONVENIENCE OF THE KANWARIS