आम्रपाली घोटाले में आरोपी बनाए जाएंगे महेंद्र सिंह धोनी? कोर्ट में की गई अपील

नई दिल्ली: दुनिया के दबंग क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी  की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. आम्रपाली  बिल्डर के खिलाफ दर्ज एफआईआर में शिकायतकर्ता ने अरबों रुपये के कथित घोटाले में धोनी का नाम बतौर मुलजिम दर्ज किए जाने की मांग की है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा 27 नवंबर, 2019 को दर्ज की गई एफआईआर में इसका साफ-साफ जिक्र है.

दर्ज एफआईआर में आम्रपाली  ग्रुप, उसके कर्ता-धर्ता अनिल कुमार शर्मा, शिव प्रिया, मोहित गुप्ता आदि को बतौर मुलजिम शामिल किया गया है. एफआईआर में शिकायतकर्ता रूपेश कुमार सिंह हैं. एफआईआर नंबर 265 को आईपीसी की धारा 406/409/420/120बी के तहत दर्ज किया गया है.

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के उच्च पदस्थ सूत्रों और एफआईआर में दर्ज मजमून के मुताबिक, ´ग्राहकों को लुभावने सपने दिखाकर अरबों रुपये डकार जाने वाले आम्रपाली  बिल्डर ने एम. एस. धोनी का भी खुलकर बेजा इस्तेमाल किया. उन्हें आम्रपाली  ग्रुप का ब्रांड एम्बेसडर सिर्फ इसलिए बनाया गया, ताकि लोग धोनी के नाम पर आसानी से झांसे में आकर अपने खून-पसीने की गाढ़ी कमाई इस प्रोजेक्ट में स्वाह कर सकें.


Web Title : MAHENDRA SINGH DHONI TO BE ACCUSED IN AMRAPALI SCAM? APPEAL MADE TO THE COURT

Post Tags: