18 लाख 73 हजार 653 मतदाता करेंगे 13 प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला, आसमान से लेकर जमीन तक रहेगी मतदान पर नजर

बालाघाट. बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र का चुनावी मैदान तैयार है, आज 19 अप्रैल को जिले के 18 लाख 73 हजार 653 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे. जो संसदीय क्षेत्र के 13 प्रत्याशियो का भाग्य मतपेटियो में बंद करेंगे. जिसे जीत और किसे हार मिलेगी, यह तो आगामी 4 जून को ही तय होगा. संसदीय क्षेत्र में निष्पक्ष, निर्भिक और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आसमान से लेकर जमीन तक सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है.  

लोकसभा के प्रथम चरण में बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र में आज शुक्रवार को मतदान होगा. जिले की तीन विधानसभाओं बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान सुबह 7 से 4 बजे तक तथा अन्य 5 विधानसभाओ बरघाट, सिवनी, बालाघाट वारासिवनी और कटंगी में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.  संसदीय सीट के कुल 2322 मतदान केंद्र बनाए गए है. बालाघाट जिले की 6 विधानसभाओ में 1675 मतदान केंद्र बनाए गये. जिसमें 1153 पर वेबकास्टिंग और 86 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जाएगी. वेबकास्टिंग से आयोग भी मतदान पर नजर रखेगा.  बालाघाट-सिवनी निर्वाचन क्षेत्र में 2322 मतदान केंद्र बनाये गये है जिसमें 18 लाख 73 हजार 653 मतदाता मतदान करेंगे. इसमें 930208 पुरुष और 943429 महिला तथा 16 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. पूरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2107 सर्विस वोटर्स, 68. 96 ईपी रेसियों, 1014. 21 जेंडर रेसियों, 15423 दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष से अधिक आयु के 5993 मतदाता है.

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या 

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बालाघाट-सिवनी के अंतर्गत 8 विधानसभा शामिल है. इसमें बालाघाट की 6 और सिवनी जिले की बरघाट और सिवनी विधानसभा है. बैहर विधानसभा में 113861 पुरुष, 119263 महिला, थर्ड जेंडर 01 व कुल मतदाता 233125, लांजी विधानसभा में 125378 पुरुष, 124533 महिला व कुल मतदाता 249911, परसवाड़ा विधानसभा में 111946 पुरुष, 114681 महिला व 02 थर्ड जेंडर कुल मतदाता 226629, बालाघाट विधानसभा में 115765 पुरुष, 118364 महिला व 03 थर्ड जेंडर कुल मतदाता 234132, वारासिवनी विधानसभा में 101805 पुरुष, 103260 महिला मतदाता कुल 205065, कटंगी में 101010 पुरुष, 102336 महिला व 1 थर्ड जेंडर कुल मतदाता 203347 तथा बरघाट विधानसभा में 121846 पुरुष, 123469 महिला, 2 थर्ड जेंडर कुल मतदाता 245317 और सिवनी विधानसभा में 138597 पुरुष, 137523 महिला व 07 थर्ड जेंडर कुल मतदाता 276127 है. इस तरह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बालाघाट-सिवनी में कुल मतदाता 1873653 है.

लोकसभा निर्वाचन एक नजर में

कुल मतदान दल-1675

वेबकास्टिंग- 1153 (जिले के मतदान केंद्रों पर)

सीसीटीवी- 86 (जिले के मतदान केंद्रों पर)

कुल सेक्टर- 277

पिंक बूथ-24

पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र- 6

मिक्स बूथ-733

मेल बूथ-918

रिजर्व दल-168

नक्‍सल संवेदनशील बूथ-319

अति संवेदनशील-58

कुल बीएलओ-1675

रिजर्व दल 168

आरओ द्वारा क्रिटिकल केंद्र 591

माइक्रो आब्‍जर्वर 510

सेक्‍टर 177

बीएलओ 1675

सुपरवाइजर 165

बसे 439

रूट 437

बीयू 1986 और 311 रिजर्व

सीयू 1991 और 316 रिजर्व

कुल वीवीपेट 2128 व 453 रिजर्व


Web Title : 18 LAKH 73 THOUSAND 653 VOTERS WILL DECIDE THE FATE OF 13 CANDIDATES, VOTING WILL BE MONITORED FROM SKY TO GROUND