भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव में बच्चों की सायकिल रैली और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

बालाघाट. भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में श्री पार्श्वनाथ जैन महिला मंडल के नेतृत्व में जैन समाज के 24 वंे तीर्थंकर भगवान महावीर के जियो और जीने दो तथा अहिंसा परमोधर्म के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के भाव से समाज के 06 से 15 वर्षो के बच्चों के बीच अहिंसा सायकिल रैली और स्लोगन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.  

अहिंसा द्वार से प्रारंभ अहिंसा सायकिल रैली में बड़ी संख्या में सामाजिक बच्चों ने सहभागिता की. वहीं स्लोगन पोस्टर प्रतियोगिता में शामिल बच्चो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आयोजक संस्था श्री पार्श्वनाथ जैन महिला मंडल द्वारा पुरस्कृत और अहिंसा सायकिल रैली में  लक्की-ड्रा से तीन बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस पूरे आयोजन में सामाजिक लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. वहीं इस सफल आयोजन में श्री पार्श्वनाथ जैन महिला मंडल अध्यक्ष यामिनी चौरड़िया, सचिव मेघा सेठिया, कोषाध्यक्ष मनीषा खजांची, संचल चोपड़ा, सरिता चोपड़ा, रूचि सुराना, प्रिया सुराना, डाली सुराना, अनिशा सुराना, पूजा मुथा, मीनल सिंघी, पिंकी शाह, आराधना चौरड़िया, दिप्ती बोथरा, अंजली सिंघई, राशि बाफना, रेखा वैद्य, विधि दुग्गड़, नेहा बाफना, प्रियंका कोचर और पूरी टीम का सराहनीय सहयोग रहा.


Web Title : CHILDRENS CYCLE RALLY AND POSTER COMPETITION ORGANIZED AT BHAGWAN MAHAVIR JANMA KALYAN MAHOTSAV