पीड़ित मानवता के सेवार्थ जैन युवाओं ने किया 51 यूनिट रक्त का महादान, जिले के लोगों से की मतदान की अपील

बालाघाट. पूरे जिले में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम, जैन समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा किए जा रहे है, इसी कड़ी में 18 अप्रैल को भारतीय जैन संघटना द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पीड़ित मानवता के सेवार्थ जैन संघटना के युवाओं ने 51 यूनिट रक्त का महादान किया. खास बात यह है कि इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कहर हिस्सा लेने वाले युवाओं एवं महिलाओं में 11 से ज्यादा ऐसा रक्तदाता थे, जिन्होंने पहली बार रक्तदान कर रक्तदान के प्रति लोगों को रक्तदान का संदेश दिया.  भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में जैन संघटना ने रक्तदान के  साथ-साथ मतदान करने के लिए भी, लोगों को लोकसभा चुनाव में अपने अमूल्य मतो का निष्पक्ष और निर्भिक होकर मतदान करने संदेश दिया.  

इस अवसर पर भारतीय जैन संघटना के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संकेत सुराना, संरक्षक अभय सेठिया,  सोहन वैद्य, जिला अध्यक्ष वर्धमान सेठिया, उपाध्यक्ष मयंक जैन, नगर अध्यक्ष विशाल बोथरा, भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष सम्यक जैन, नगर महिला शाखा की अध्यक्ष श्वेता नाहटा, नगर महिला कोषाध्यक्ष मेघा सेठिया, शेखू वैद्य, विकल्प चौरड़िया, डॉ. प्रशांत पींचा, दीपक जैन, समाजसेवी विकास वैद्य, निखिल सुराना, विजित चौरडिया, नितिन पगारिया एवं महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के समिति के पदाधिकारी एवं भारतीय जैन संघटना के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Web Title : JAIN YOUTH DONATE 51 UNITS OF BLOOD TO SERVE SUFFERING HUMANITY, APPEAL TO PEOPLE OF DISTRICT TO VOTE