24 घंटे में 36 नये मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच यह अच्छी खबर है कि नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, जहां पहले आंकड़ा प्रतिदिन 30-40 से पार हो रहा था, वहीं अब संख्या में 10-20 के अंदर है, जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेकर बढ़ रही चिंता के बीच यह राहत देने वाली खबर है. बीते 24 घंटे में जिले में 36 नये मरीज सामने आये है.  

26 अक्टूबर को जिले के 15 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1971 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 1756 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 193 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 92 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है. 165 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है. जबकि शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 40 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 26 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि 26 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये 15 मरीजों में गायखुरी-बालाघाट का 01 मरीज, सर्किट हाउस रोड का 01 मरीज, पुलिस लाईन का 01 मरीज, सरेखा का 01 मरीज, हट्टा के 02 मरीज, हट्टाटोला का 01 मरीज, समनापुर का 01 मरीज, किरनापुर तहसील के ग्राम पानगांव का 01 मरीज, लांजी का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र कटंगी के वार्ड क्रमांक-03 का 01 मरीज, लालबर्रा तहसील के ग्राम अमोली का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र बैहर के वार्ड क्रमांक-08 का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी का 01 मरीज एवं वारासिवनी के वार्ड क्रमांक-12 का 01 मरीज शामिल है.

जबकि 25 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये 21 मरीजों में बिरसा तहसील के ग्राम चारटोला मलाजखंड का 01 मरीज, भीमडोंगरी-कचनारी का 01 मरीज, सहेगांव का 01 मरीज संतापुर का 01 मरीज, बिरसा का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के सिविल लाइन का 01 मरीज, औरम सिटी का 01 मरीज, वार्ड नंबर 32 नर्मदा नगर का 01 मरीज, वार्ड नंबर 18 नावेल्टी हाउस रोड का 01 मरीज, वार्ड नंबर-06 चित्रगुप्त नगर का 01 मरीज, वार्ड नंबर 25 मोती नगर का 01 मरीज, वार्ड नंबर 32 करुणा नगर का 01 मरीज, वार्ड नंबर 24 सुरभि नगर का 01 मरीज, भरवेली का 01 मरीज, लांजी तहसील के ग्राम बहेला का 01 मरीज, लालबर्रा तहसील के ग्राम बांदरी का 01 मरीज, किरनापुर तहसील के ग्राम मुरकुड़ा का 01 मरीज, वारासिवनी तहसील के ग्राम बुदबुदा का 01 मरीज, नंगाटोला-नेवरगांव का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी के मिश्रा नगर का 01 मरीज एवं वार्ड नंबर 15 का 01 मरीज शामिल है.


Web Title : 36 NEW PATIENTS FOUND CORONA POSITIVE IN 24 HOURS