राज्यमंत्री श्री कावरे के निर्देश पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी निलंबित

बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर “नानो’’ कावरे के निर्देश सचिव आयुष विभाग डॉ. एम. के. अग्रवाल द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करने एवं कार्यों में लापरवाही बरतने वाले शासकीय आयुर्वेद औषधालय बाबई, जिला होशंगाबाद के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संभागीय आयुष अधिकारी कार्यालय भोपाल में रखा गया है.  

उल्लेखनीय है कि आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कावरे ने 24 जुलाई को भोपाल से बालाघाट आते समय शासकीय आयुर्वेद औषधालय बाबई, जिला होशंगाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बाबई के आयुर्वेद औषधालय में पदस्थ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज यादव द्वारा कोरोनाकाल में आयुष विभाग द्वारा मरीजों को वितरित किये जा रहे त्रिकुट चूर्ण का वितरण शासन के निर्देशों के अनुरूप नहीं किया गया है और इसका विधिवत रिकार्ड भी संधारित नहीं किया गया है. डॉ. यादव के विरूद्ध स्थानीय स्तर पर भी कोरोना संकट के दौरान लापरवाही की शिकायतें प्राप्त हुई थी. राज्य मंत्री श्री कावरे ने बाबई के आयुर्वेद औषधालय के निरीक्षण के बाद आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज यादव को निलंबित करने के निर्देश दिये थे.


Web Title : AYURVEDA MEDICAL OFFICER SUSPENDED ON DIRECTIONS OF MOS SHRI KAVRE