अपने घरों में ही रहकर मनाये महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती-रामकिशोर कावरे

बालाघाट. हर साल की भांति इस भी 11 अप्रैल को राष्ट्रपिता ज्योतिबाफुले की 193 जयंती भक्तिभाव और निष्ठा पूर्वक मनाई जायेगी. आज कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए संयम, सेवा, संकल्प, सावधानी, बचाव, सामुदायिक दूरियां बरत कर एकल-एकल राष्ट्रपिता को याद किया जायेगा. यह जानकारी देते हुए परसवाड़ा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर कावरे ने बताया कि सभी पथ-प्रदर्शक आज सुबह 10 बजे गांव-गांव में एक या दो व्यक्ति महात्मा ज्योतिबा फुले मौजूद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शांतिपूर्वक पूजन करेंगे. शेष अपने-अपने घरों में महात्मा जी के तैल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लेंगे. परिपालन में आज विधायक रामकिशोर कावरे और जिला मरार माली समाज के अध्यक्ष के साथ सरेखा स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनकल्याण के लिए आशीर्वाद मांगेंगे. वही शाम 6 बजे घर-घर में आस्था के मंगल दीप जलाए जाएंगे. गौरतलब रहे जयंती समारोह किसी भी रूप में सार्वजनिक तौर पर आयोजित नहीं होगा. विधायक कावरे ने सामाजिक जनों से अपील करते हुए कहा है कि इस जंयती अवसर का लाभ हमें महात्मा ज्योतिबा फुले के बताए रास्तों पर चलकर कोरोना जैसी महामारी के निर्मूलन जरूरतमंदों की सेवा और सरकारी दिशा निर्देशों, स्वास्थ्य मापदंडों का पालन करना चाहिए. यही समर्पण महात्मा ज्योतिबा फुले को सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित होगी.


Web Title : CELEBRATING THE BIRTH ANNIVERSARY OF MAHATMA JYOTIBA PHULE IN HIS HOMES RAMKISHORE KAVRE