कीटनाशक दवा थाईमेट के सेवन से मौत

बालाघाट. अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद से तंग पत्नी के छोड़कर बेटी के घर चले जाने से व्यथित 48 वर्षीय व्यक्ति ने आज सुबह घर में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. जिसकी ईलाज के दौरान आज 7 जुलाई को प्रातः लगभग 11. 30 बजे मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार रामपायली थाना अंतर्गत लड़सड़ा निवासी महेश पिता सुखलाल उपवंशी को बड़े भाई धनलाल उपवंशी ने बताया कि आज सुबह लगभग 6 बजे छोटे भाई ने घर में कीटनाशक दवा थाईमेट का सेवन कर लिया. जिसे उपचारार्थ वारासिवनी अस्पताल ले जाया गया था. जहां से रिफर पर उसे जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती किया गया था. जिसकी जिला चिकित्सालय में ईलाज के दौरान मौत हो गई.

भाई धनलाल उपवंशी की मानें तो पति-पत्नी में अक्सर विवाद होते रहता था. जिसको लेकर कई भी समझाईश भी दी गई थी. लगभग एक सप्ताह पहले फिर पति-पत्नी में विवाद के चलते बहु दो लड़को को लेकर अपनी बेटी के ससुराल चले गई थी. जिसके बाद से भाई घर में अकेला था. आज सुबह 6 बजे भाई ने बताया कि उसने कीटनाशक दवा थाईमेट का सेवन कर लिया है.

बहरहाल महेश उपवंशी की मौत की तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस प्रधान आरक्षक टिकमसिंह उईके, प्रधान आरक्षक नवलकिशोर सानेकर और आरक्षक मनोज गेडाम द्वारा शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : DEATH FROM THE INTAKE OF THE PESTICIDE DRUG THYMET